पश्चिमी दिल्ली के नारायणा इलाके में पान की एक दुकान पर हुए विवाद में पांच लोगों ने एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने शनिवार को इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पीवीआर नारायणा (PVR Naraina) के पास शुक्रवार रात करीब 10 बजे एक पान की दुकान पर मारपीट हो गई, जिसमें नारायणा निवासी शिवा (27) की मौत हो गई।
पुलिस ने कहा कि मृतक के वाहन ने पान की दुकान के एक कर्मचारी को टक्कर मार दी थी, जिससे उनके बीच कहासुनी हो गई। इसक बाद पान की दुकान के मालिक ने चार और लोगों को मौके पर बुला लिया। एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, पांचों लोगों ने कथित तौर पर शिवा पर किसी नुकीली चीज से वार किया।
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) घनश्याम बंसल ने कहा कि पीवीआर नारायणा के पास एक पान की दुकान पर कुछ लोगों में झगड़ा हो गया था, जिसमें पांच लोगों ने शिव नाम के व्यक्ति की हत्या कर दी।
डीसीपी ने कहा कि आईपीसी की धारा 302 (हत्या) और 34 (सामान्य इरादे) के तहत मामला दर्ज कर एक किशोर सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।