छिंदवाड़ा के छह दोस्त होली मनाने के बाद देवर्धा गांव के पास घोघरा नाले में नहाने गए थे। इनमें से तीन लोग नाले के पानी में उतर गए जिनकी मौत हो गई। हालांकि उन्हें कपड़े बांधकर पानी से बाहर निकालकर बचाने का प्रयास किया गया लेकिन उन्हें दोस्त बचा नहीं पाए। घटना से गांव में मातम छा गया।
छिंदवाड़ा में होली मनाने के बाद छह दोस्त देवर्धा ग्राम के समीप घोघरा नाले में दो बाइक में सवार होकर नहाने पहुंचे थे। इनमें से राहुल पिता जयराम चरपे 10 साल, निवासी कुंडाली कला, आकाश पिता रवि गावंडे 21 साल निवासी सोनपुर एवं सागर 19 साल निवासी गांधीगंज नाले में नहाने के लिए उतर गए। इसी दौरान तीनों गहरे पानी में चले गए और देखते ही देखते तीनों डूबने लगे।
बचाने के लिए कोशिशें कीं
नाले में नहाने गए तीनों को डूबते देखकर उन्हें बचाने के लिए कपड़ों को बांधकर ऊपर निकालने का प्रयास किया लेकिन वह बाहर नहीं आ सके। घटना की तत्काल पुलिस को सूचना दी गई जहां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों के शव नाले से बाहर निकलकर मर्ग कायम कर जांच शुरू की। पुलिस को मौके से बाइक भी बरामद हुई है। इस घटना के बाद मरने वाले तीनों लोगों के घरों में मातम का माहोल है। तीनों के शव को निकालने के लिए पुलिस व होमगार्ड की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी।
डूब क्षेत्र है जिसके पास घटनास्थल
देवर्घा ग्राम माचागोरा का डूब क्षेत्र है यहां के नालों में माचागोरा का पानी आ जाता है। जिसके कारण नाले में अच्छा पानी भरा हुआ था। नहाने पहुंचे युवकों व उनके साथियों को इस बात का अंदाजा नहीं था कि नाले में इतना पानी होगा। जैसे ही तीन लोग नहाने उतरे तो वह हादसे का शिकार हो गए। तीनों युवकों के शव निकालने में अंधेरा हो जाने पर पुलिस की मदद के लिए स्थानीय लोग सामने आए। सूचना पर मृतकों के परिजन भी वहां पहुंचे और उनकी मौजूदगी में शवों को बाहर निकाला गया।