श्रीगंगानगर जिले के लालगढ़ जाटान थाना पुलिस ने गांव भागसर निवासी युवक सचिन बाघला की हत्या का खुलासा कर उसी के गांव के ही एक युवक सुखप्रीत सिंह पुत्र हरदेव सिंह एवं पंजाब के जिला फाजिल्का में थाना सरवर खुईयां निवासी मोनू कुमार पुत्र सीताराम को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। अवैध संबंधों के चलते हत्या की गई थी। फिलहाल दोनों आरोपियों से पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है। गंगानगर एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि गांव भागसर निवासी पवन कुमार अरोड़ा ने 28 फरवरी की शाम से उसके बेटे सचिन बाघला (22) के गुमशुदा होने की रिपोर्ट थाना लालगढ़ जाटान में दर्ज कराई। गुमशुदा की तलाश के दौरान शनिवार को थानाधिकारी तेजवंत सिंह को सचिन की लाश 12 मासी नहर नेतेवाला हेड पर मिली। जिस पर हत्या में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
हिरासत में लेकर की गई पूछताछ
पुलिस के अनुसार अनुसंधान के दौरान अवैध संबंधों के चलते हत्या होने की आशंका होने पर संदिग्ध सुखप्रीत सिंह व मोनू कुमार को डिटेन कर पूछताछ की तो दोनों ने हत्या करना स्वीकार किया। इस पर दोनों को गिरफ्तार किया गया। घटना के खुलासे में हेड कांस्टेबल लखन सिंह एवं कांस्टेबल शैलेंद्र कुमार व पवन कुमार की विशेष भूमिका रही है। पुलिस के अनुसार परिजनों की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद मामले की तहकीकात की गई। एसपी के निर्देश पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरप्तार कर लिया है।
एसपी ने दिए सख्त निर्देश
उल्लेखनीय है कि सीएम गहलोत के निर्देश के बाद प्रदेश की कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सभी जिलों के एसपी अलर्ट मोड पर आ गए है। जिला एसपी आनंद शर्मा ने सभी थाना अधिकारियों को काम में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिए है। जिला एसपी के निर्देश के बाद हत्या औऱ दुष्कर्म के आरोपियों की गिरफ्तारी में तेजी आई है।