राजस्थान के बाड़मेर और जयपुर जिलों में दो दिल दहला देने वाले हादसे हुए। इन हादसों में पानी में डूबने से दो महिलाओं और उनके दो बेटों की रविवार को मौत हो गई। बाड़मेर में हुई घटना में बेटे को बचाने गई मां की टांके में डूबने से मौत हो गई। वहीं जयपुर में कुएं में गिरी मां को बचाने के लिए बेटा कुएं में कूदा लेकिन दोनों की जान नहीं बच सकी।
बेटे को बचाने गई मां भी डूबी
चौहटन थाने के प्रभारी भूटाराम बिश्नोई ने बताया कि केरनाड़ा गांव स्थित एक घर में बने पानी के टांके में रविवार सुबह तीन वर्षीय कृष्ण कुमार गिर गया। उसे बचाने के लिए उसकी मां चतरू प्रतापत (25) टांके में कूद गई। मां-बेटे दोनों की पानी में डूबने से मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये स्थानीय अस्पताल भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है। थार रेगिस्तान (राजस्थान) में बारिश के पानी को इकठ्ठा करने के लिए पारम्परिक तकनीक से एक बड़ा गड्ढा बनाया जाता है। इसे टांका कहा जाता है।
कुएं में गिर गई थी मां
राजधानी जयपुर के चाकसू थाना क्षेत्र के शक्कर खावदां गांव में एक महिला खेत में बने कुएं से पानी निकालते समय उसमें गिर गई। उसकी आवाज सुनकर खेत में काम कर रहा उसका बेटा उसे बचाने के लिए कुएं में कूदा लेकिन दोनों की पानी में डूबने से मौत हो गई। थानाधिकारी यशवंत सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान सोना देवी (50) और उसके बेटे गिर्राज (25) के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। इस संबंध में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मृग दर्ज कर जांच की जा रही है।