राजधानी दिल्ली में मौसम एक बार फिर करवट ले सकता है। मौसम विभाग ने कहा कि राजधानी में दिन में तेज हवाएं चलने की संभावनाएं हैं और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।
भारत मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली में शनिवार सुबह न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री काम है। मौसम विभाग ने बताया कि सुबह साढ़े बजे आर्द्रता 85 प्रतिशत रही।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक सुबह नौ बजे दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 120 दर्ज किया गया जो ‘ मध्यम’ श्रेणी में आता है।