भागलपुर के तातारपुर थाना क्षेत्र के काजवलीचक मोहल्ले में गुरुवार रात एक घर में रखे बारूद से हुए धमाके ने 14 लोगों की जान चली गई। चार घर पूरी तरह से जमींदोज हो गए। 10 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह धमाका बेशक पटाखे के बारूद से हुआ पर इससे पहले जिले के विभिन्न इलाकों में बम बनाने के दौरान भी कई घटनाएं हो चुकी हैं। जिनमें कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है। जगदीशपुर, मोजाहिदपुर, बबरगंज थाना क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं।
कब कब हुई घटनाएं
– 28 नवंबर 21 को जगदीशपुर थाना क्षेत्र के वादे सैदपुर के कहार टोली में बम बनाते समय हुए विस्फोट में तातारपुर थाना क्षेत्र के रामसर निवासी धर्मेंद्र सिंह उर्फ फुदरू गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। धमाके में उसके दाहिने हाथ की उंगली उड़ गई और छाती, पेट, चेहरा भी बुरी तरह झुलस गया है।
– 10 अप्रैल 2020 को जगदीशपुर थाना क्षेत्र के तगेपुर गांव के बहियार में पुलिया पर बम बनाने के दौरान विस्फोट होने से दिलीप चौधरी नामक युवक के दोनों हाथ उड़ गए। परिजनों के सहयोग से घायल को जगदीशपुर अस्पताल लाया गया था।
– दिसंबर 2016 में मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद में बम बनाने के दौरान हुए विस्फोट में युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।
– अप्रैल 2018 में मोजाहदिपुर थाना क्षेत्र में ही बम बनाने के दौरान हुए विस्फोट में युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। पुलिस से छिपाने के लिए परिजन उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल लेकर चले गये थे।