यूक्रेन और रूस के बीच जंग का आज सातवां दिन है। इस बीच बुधवार को रूसी सेना ने दावा किया कि उसने दक्षिणी यूक्रेनी शहर खेरसॉन पर अपना नियंत्रण कर लिया है। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेनकोव ने टेलीविजन पर कहा, “सशस्त्र बलों के रूसी डिवीजनों ने खेरसॉन के क्षेत्रीय केंद्र को पूर्ण नियंत्रण में ले लिया है।” उन्होंने दावा किया कि सार्वजनिक सेवाएं और परिवहन पर इसका कोई असर नहीं हुआ है और न ही शहरवासी भोजन और आवश्यक वस्तुओं की कमी का सामना कर रहे हैं।
रूस के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेनकोव ने बुधवार को दावा किया कि रूसी सेना ने खेरसॉन पर अपना कब्जा कर लिया है और अब सेना और स्थानीय अधिकारियों के बीच व्यवस्था बनाए रखने और सार्वजनिक व्यवस्थाओं को बनाने के लिए बातचीत चल रही है। कोनाशेनकोव ने बुधवार को ये भी दावा किया कि रूसी सैनिकों ने यूक्रेन के 58 विमानों, 46 ड्रोन और 472 टैंकों और अन्य बख्तरबंद वाहनों को नष्ट कर दिया है। हालांकि खेरसॉन के मेयर इगोर कोलिखैव ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा, “हम अभी भी यूक्रेन हैं। अभी भी दृढ़ हैं।”
इगोर कोविखैव ने रूस के दावों का पूरी तरह से खंडन किया है। उन्होंने कहा कि हम अभी भी यूक्रेन में हैं। हालांकि उन्होंने ये कहा कि शहर को काफी नुकसान हुआ है, हम शवों को इकट्ठा कर रहे हैं, क्षतिग्रस्त सड़कों, बिजली, गैस और पानी की समस्या को बहाल करने की कोशिश कर रहे हैं।
गौरतलब है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पिछले गुरुवार को अपनी सैनाओं को पश्चिमी यूक्रेन पर आक्रमण करने का आदेश दिया था। पुतिन के इस आदेश से पूरी दुनिया सतर्क हो गई थी। हालांकि पश्चिमी देश इस बात का दावा लंबे समय से कर रहे थे कि रूस जल्द ही यूक्रेन की धरती पर हमला कर सकता है।
कोनोटोप शहर को रूस की धमकी
यूक्रेन के कोनोटोप शहर के मेयर ने दावा किया कि रूसी सैनिकों ने उन्हें अल्टीमेटम दिया है कि वह शहर को उन्हें सौंप दें नहीं तो वे इसे पूरी तरह से नष्ट कर देंगे। उधर, पूरे यूक्रेन पर रूसी सैनिक तीन कोनों से हमला कर रही है। जवाब में यूक्रेनी सैनिक भी मोर्चे पर डटे हैं। रूसी सैनिकों की यूक्रेन की राजधानी कीव में दो मिसाइल गिराने की सूचना भी है। जंग के सातवें दिन रूस ने यूक्रेन के प्रमुख शहरों पर फिर बमबारी की है।