गोरखपुर-नरकटियागंज रेल रूट स्थित सिसवा रेलवे स्टेशन के पास रेल की पटरी गल जाने से छह जगह क्षतिग्रस्त हो गई। ऐसा घुघली की तरफ जा रही मालगाड़ी के इमरजेंसी ब्रेक लगने की वजह से हुआ। पटरी क्षतिग्रस्त होने से इस रूट पर ट्रेनों का आवागमन ठप हो गया।
बुधवार की सुबह करीब पौने दस बजे खड्डा की तरफ से आ रही बीसीएन डाउन मालगाड़ी रन थ्रू होकर सिसवा रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी। मालगाड़ी ने सिसवा स्टेशन के आगे जैसे ही रेलवे क्रॉसिंग को पार किया था कि तभी बाएं तरफ की अंतिम सिग्नल की हरी बत्ती बुझकर लाल हो गई। इसे देख चालक ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया। इमरजेंसी ब्रेक लगाने की वजह से रेल की पटरी दोनों तरफ से लगभग आधा दर्जन जगहों पर गलकर क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि मालगाड़ी खाली थी, अन्यथा कोई भी अनहोनी हो सकती थी। इधर,रेलवे क्रॉसिंग पर ही मालगाड़ी खड़ी होने के कारण घंटों तक राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रेल की पटरी क्षतिग्रस्त होने के चलते इस रूट पर ट्रेनों का संचालन ठप हो गया। जो ट्रेन जहां थी, वहीं खड़ी कर दी गईं। लगभग एक घंटे बाद मालगाड़ी को स्लो स्पीड में सिसवा रेलवे स्टेशन पर लाकर खड़ा कर दिया गया।
अमूमन रेल की पटरी क्रेक होने की वजह से ग्रीन सिग्नल रेड हो जाती है। शायद इसी वजह से चालक को इमरजेंसी ब्रेक लगाना पड़ा। सक्षम अधिकारी के आदेश के बाद मालगाड़ी को स्लो स्पीड में सिसवा स्टेशन पर लाकर खड़ा कर दिया गया है। क्षतिग्रस्त पटरी को सही करने के लिए विभाग को सूचित कर दिया गया है।