चंदन की तस्करी पर बनी साउथ की फिल्म पुष्पा दर्शकों के दिलो दिमाग पर छाई हुई है। चुनावी सभाओं में फिल्म के डायलॉग बोले जा रहे हैं। इंस्टाग्राम पर फिल्म के डांस और गाने की रील्स की भरमार है। ऐसे में शराब तस्करों ने फिल्म से टैंकर में शराब तस्करी का आइडिया लिया। टैंकर के एक हिस्से में कैमिकल था और दूसरे हिस्से में शराब की पेटियां छिपी हुई थी। शराब मतदान से पहले पूर्वांचल में खपाई जानी थी। हरीपर्वत पुलिस ने रविवार को पकड़ लिया। 360 पेटी शराब मिली।
पश्चिम और मध्य में मतदान के बाद चुनाव एक्सप्रेस पूर्वांचल पहुंच गई है। मतदाताओं को बांटने के लिए शराब हरियाणा से ले जाई जा रही थी। फिल्म पुष्पा के अंदाज में शराब की पेटियां टैंकर में छिपाई गई थीं। ताकि पुलिस देखे तो लगे कि टैंकर में कैमिकल होगा। पुलिस के पास सटीक सूचना थी। टैंकर सहित दो लोगों को पकड़ लिया। चंदन की तस्करी के लिए फिल्म में टैंकर का प्रयोग दिखाया गया है। फिल्म में दूध के टैंकर में चंदन की तस्करी दिखाई गई है। हरीपर्वत पुलिस ने कैमिकल के टैंकर में शराब की तस्करी का मामला पकड़ा है।
एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि शराब की पेटियां छिपाने के लिए टैंकर में केबिन बनवाया गया था। टैंकर के एक हिस्से में कैमिकल भरा था। उसे ऊपर से खोलकर देखा जाता तो यही लगता कि इसमें कैमिकल है। जबकि निचले हिस्से शराब की 360 पेटियां छिपी हुई थीं। पुलिस का दावा है कि पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग 35 लाख रुपये है। पुलिस ने जिन्हें पकड़ा है वे सिर्फ कैरियर हैं। माल भेजने और मंगाने वाले का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।
कैमिकल के कागज भी दिखाए
इंस्पेक्टर हरीपर्वत अरविंद कुमार ने बताया कि टैंकर को चेकिंग के दौरान सुल्तानगंज की पुलिया के पास पकड़ा गया। टैंकर में सवार रोहतक, हरियाणा निवासी नेपाल व बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर निवासी कुलदीप को पकड़ा गया। टैंकर रोकने पर चालक ने कहा कि उसे नहीं पता है कि टैंकर में क्या है। साथ बैठे दूसरे युवक ने बताया कि टैंकर में कैमिकल है। युवक ने दो कागज निकालकर पुलिस को दिखाए। एक सीमेंट हार्डनर नामक कैमिकल का बिल था। उसने बताया कि टैंकर में कैमिकल है। पुलिस ने चेक किया तो अंदर शराब मिली। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे राजवीर और अमित शर्मा के लिए काम करते हैं। शराब लेकर गोरखपुर और बलिया जा रहे थे। शराब उन्होंने हरियाणा के हिसार जिले से टैंकर में लोड की थी।