लोकजनशक्ति पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव की तिथियों का ऐलान का स्वागत किया है। पार्टी ने उम्मीद जताई है कि वर्ष 2020 के चुनाव बिहार के विकास की नई कहानी लिखेंगे। पार्टी ने कहा है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के विकसित विकास के सपने को लेकर चुनाव मैदान में उतरेगी। पार्टी बिहार फस्र्ट-बिहारी फस्र्ट के साथ चुनाव लड़ेगा।
चुनाव आयोग की तरफ से बिहार विधानसभा चुनाव की तिथियों के ऐलान के बाद लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि चुनाव की घोषणा के इस महत्वपूर्ण अवसर पर वह भावकु हैं। क्योंकि, उनके पिता अस्पताल में भर्ती है। ऐसे में मार्गदर्शन करने वाले उनके शब्दों की कमी महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह बिहारियों के लिए उनकी कल्पना को साकार करने की कोशिश करेंगे।
चिराग पासवान ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए। बिहार के लोगों को संबोधित करते उन्होंने कहा कि पिछले 50 साल में पहली बार ऐसा हुआ है जब आप सब के नेता और मेरे पिता इस चुनाव में बिहार में उपस्थित नहीं हो पाएँगे। हालांकि, उन्होंने उम्मीद जताई कि केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान डिजिटल माध्यम सभी बिहार वासियों से जुड़ेंगे और उन्हें संबोधित करेंगे।
उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनो में पिता के पुराने मित्रों व सहयोगियों ने मुझे फ़ोन कर उनका हाल समाचार जाना। सबके मन में अपने पिता के प्रति आदर देख कर मुझे उनका बेटा होने पर गर्व है। दल-गल राजनीति से उपर उठ कर अधिकांश नेताओं ने भी फ़ोन पर हाल जाना। चिराग पासवान ने कहा कि वह अपने पिता का अंश हैं और विपरीत परिस्थितियों में लड़कर जीतना उनसे हीेसीखा है। हम सब मिलकर विकास की नई कहानी लिखेंगे।