Triple Murder in Gurugram : दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर सेक्टर-31 में एक सीएनजी पंप के तीन कर्मचारियों की सोमवार तड़के अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से बेहरहमी से हत्या कर दी। इस तिहरे हत्याकांड से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान भूपेंद्र, पुष्पेंद्र और नरेश के रूप में हुई है। तीनों ही मृतक उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। घटना तड़के करीब 2:40 बजे हुई और उन पर धारदार हथियारों से हमला किया गया।
बताया जा रहा है कि घटना से ठीक पहले पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों को बंद कर दिया गया था। हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस ने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए तलाश शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की जा रही है।
पुलिस को वारदात के पीछे लूट की वजह का अंदेशा है। हालांकि अन्य एंगल से भी जांच की जा रही है। इस मामले में अभी एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। दो शव सीएनजी पंप मैनेजर के कमरे में मिले, जबकि तीसरा बाहर मिला।
स्थानीय पुलिस और क्राइम ब्रांच कर्मियों के साथ एक फोरेंसिक साइंस लैब टीम और एक डॉग स्क्वायड भी मौके पर पहुंच गया है। पुलिस कमिश्नर कला रामचंद्रन ने भी घटना स्थल का दौरा किया।
ईस्ट गुरुग्राम के डीसीपी ने वीरेंद्र विज बताया कि दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर स्थित एक सीएनजी पंप के तीन कर्मचारी सोमवार सुबह पंप पर संदिग्ध अवस्था में मृत गए। हमें पंप पर 2 शव मिले हैं, तीसरा जो लड़का यहां काम करता था वो पास वाले पंप पर चला गया था, लेकिन उसकी भी मौत हो गई है। नकदी गायब नहीं है, जांच जारी है।