उन्नाव में गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के जाजमऊ चौकी अंतर्गत हाईवे स्थित रतीराम पुरवा तालाब के पास कपड़ों की कतरन की गांठों में महिला का रक्तरंजित शव दबा मिलने से सनसनी फैल गई। रविवार दोपहर स्क्रैप कारोबारी के यहां काम करने पहुंची महिलाओं ने शव देखा तो चीख पड़ीं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया मगर पहचान न होने पर पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया।
बताया जा रहा है कि हत्यारों ने ईंट से कूच शव की पहचान मिटाने के लिए चेहरे को केमिकल डालकर जला दिया है। कानपुर निवासी हाजी वारिस का जाजमऊ चौकी क्षेत्र के रतीराम पुरवा स्थित पेट्रोल पंप के पीछे स्क्रैप का कारोबार है। सुबह दो महिलाएं काम करने पहुंचीं और कपड़ों की कतरन की झाल हटाई तो 40 वर्षीय महिला का शव देख उनकी चीख निकल गई। इस पर स्क्रैप कारोबारी ने पुलिस को सूचना दी।
शव मिलने की सूचना पर आसपास के लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर गंगाघाट कोतवाली प्रभारी जेपी पांडे पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचे और शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया पर उसकी पहचान नहीं हो सकी। इंस्पेक्टर ने बताया कि दूसरी जगह हत्या कर शव यहां दबा दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थित स्पष्ट हो सकेगी। कानपुर के सभी थानों में जानकारी की गई है। मिसिंग की रिपोर्ट दर्ज होगी तो उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।