हरियाणा के पलवल जिले की हथीन गेट पुलिस चौकी में शुक्रवार को हेड कॉन्स्टेबल का शव फंदे से लटका मिला। पुलिस इसे आत्महत्या बता रही है, जबकि परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। फिलहाल मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। परिजनों ने मामले में चौकी इचार्ज व मुंशी पर हत्या का आरोप लगाया है। इसको लेकर परिजनों ने जमकर हंगामा किया और पुलिस चौकी इंचार्ज व मुंशी के खिलाफ कार्रवाई करने की माग करते रहे।
परिजनों ने नेशनल हाईवे भी जाम किया। मौके पर पहुंचे डीएसपी ने लोगों को समझाया, लेकिन लोग अपनी मांग पर अड़े रहे। नया गांव निवासी नरेंद्र ने बताया कि उसका भाई रंजीत पिछले 6 माह से हथीन गेट पुलिस चौकी में कार्यरत था। शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे वह घर से डयूटी के लिए निकला। शाम को पुलिस चौकी से ही उसके पास फोन आया कि उसके भाई की तबियत खराब हो चुकी है। वह सूचना मिलते ही पुलिस चौकी पहुंचा तो उसने देखा कि पुलिस चौकी में ही जिस स्थान पर पुलिसकर्मी आराम करते हैं उस कमरे में उसका भाई फंदे पर लटका हुआ था। उसकी दोनों पैर जमीन पर लटके हुए थे।
मृतक के भाई ने चौकी इंचार्ज पर लगाया हत्या का आरोप
मृतक के भाई का आरोप है कि उसके भाई की पुलिस चौकी इंचार्ज और मुंशी ने हत्या कर दी है। उसने ये भी आरोप लगाया कि पुलिस चौकी इंचार्ज ने कहा कि उसके भाई की ड्यूटी यहां नहीं थी, जबकि वह पिछले 6 माह से इसी चौकी में नौकरी कर रहा था। पुलिसकर्मी की मौत पर उसके परिजनों ने हंगामा कर दिया और सोहना रोड सहित नेशनल हाईवे को जाम कर दिया।
डीएसपी यशपाल खटाना ने कहा कि परिजनों की शिकायत के आधार पर मामले में कार्रवाई की जाएगी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस हर ऐंगल से मामले की जांच कर रही है।