हार के समय कोरोना संक्रमण को नियंत्रित रखना स्वास्थ्य विभाग के लिए बड़ी चुनौती है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग लगातार रणनीति तैयार कर रहा है। इसके तहत जिला स्वास्थ्य समिति ने निर्णय लिया है कि अधिक भीड़-भाड़ वाले इलाके, जहां दूसरे प्रदेशों से लोग ट्रेन या बस से पहुंचते हैं, वहां स्टॉल लगाकर कोरोना जांच की जाएगी।
सिविल सर्जन डॉ. शैलेश प्रसाद सिंह ने बताया कि जिले के सरकारी व निजी बस स्टैंडों में दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासियों की जांच की जाएगी। इसके लिए उन स्थानों पर कोविड जांच स्टॉल लगाए जाएंगे। यह अभियान छठ पर्व तक चलेगा। उन्होंने बताया कि शहर में जंक्शन, इमलीचट्टी सरकारी बस स्टैंड और बैरिया बस स्टैंड में कोविड जांच स्टॉल की शुरुआत की गई है। सभी प्रखंडों के सीएचसी प्रभारी को भी निर्देश दिया गया है कि वे अपने क्षेत्रों में वैसे स्टॉप को चिह्नित करें, जहां दूसरे प्रदेश से आने वाले लोग बस या ट्रेन से पहुंचे रहे हैं। वहां स्टॉल लगाकर उनकी कोरोना जांच करें।
चुनाव के दौरान सजग रहने का निर्देश
स्वास्थ्य विभाग त्योहारों के बीच होने वाले चुनाव के मद्देनजर अधिक गंभीर है। अधिकारियों के अनुसार, चुनाव व त्योहारी सीजन दोनों एक साथ ही है। इस कारण ग्रामीण इलाकों में अधिक भीड़भाड़ रहेगी। इसलिए त्योहारों के बीच चुनाव के दौरान ग्रामीण इलाकों में सुरक्षा नियमों का पालन कराना चुनौती रहेगी। इसके लिए अधिकारियों को अधिक सजग रहने का निर्देश दिया गया है।