राजस्थान में बोरवेल में फंसे मासूम को अब तक निकाला नहीं जा सका है। बचाव टीम शुक्रवार को इस बोरवेल के बिल्कुल पास जमीन की खुदाई कर रही है ताकि इसके जरिए बच्चे को निकाला जा सके। पुलिस ने कहा कि सीकर जिले में एक बोरवेल में फंसे साढ़े चार साल के बच्चे को निकालने की कोशिश जारी है। सर्किल ऑफिसर, रीनगस, सुरेद्र सिंह ने कहा कि बोरवेल में पाइप के जरिए ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है, ताकि मासूम बच्चा सांस ले सके। एक रस्सी के सहारे बच्चे तक दूध और बिस्कुट पहुंचाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि जहां यह मासूम बच्चा बोरवेल में फंसा हुआ है, उसके बिल्कुल करीब की जमीन की खुदाई की जा रही है। सीसीटीवी के जरिए बच्चे के मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है। जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ एसडीआरएफ और एनडीआऱएफ की टीम मौके पर मौजूद है।
एमपी में मासूम की मौत
3 साल का यह मासूम 200 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया था। उमरिया जिले में हुई इस घटना के 16 घंटे बाद इस बच्चे को बड़ी मुश्किल से वहां से निकाला गया। लेकिन चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार को एक अधिकारी ने बताया कि गौरव दूबे को शुक्रवार की सुबह करीब 4 बजे बोरवेल से निकाला जा सका। गौरव को वाराणसी से आई एनडीआऱएफ की टीम ने निकाला लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि बोरवेल से निकालने के बाद मासूम को प्रथामिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया था। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों ने कहा कि करीब 8 घंटे पहले ही बच्चे की मौत हो गई थी।