राजस्थान के श्रीगंगानगर में कोतवाली पुलिस ने नवजीवन को ऑपरेटिव सोसाइटी के चेयरमैन गिरधर सिंह सोढा (45) को एक निवेशक के पैसे हड़पने के आरोप में गिरफ्तार किया है। बाड़मेर के गडरा रोड इलाके के रहने वाले गिरधर सिंह को निवेशकों के एक करोड 30 लाख हड़पने के एक वर्ष पुराने प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है।
सोसाइटी की श्रीगंगानगर शाखा के प्रबंधक लक्ष्मीनारायण ने गिरधर सिंह पर पैसे हड़पने का आरोप लगाया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि 18 फरवरी 2021 को चेयरमैन गिरधर सिंह और प्रबंध निदेशक रावत सिंह ने एजेंटों के जरिए निवेशकों द्वारा जमा करवाए एक करोड़ 30 लाख रुपये हड़प लिये। जिसके बाद इस मामले में मुकदमा दर्ज करवाया गया था।
गिरधर सिंह सोढा और इस सोसायटी के दूसरे अधिकारियों के विरुद्ध राजस्थान और गुजरात में निवेशकों के करोड़ों रुपए हड़पने के पहले से कई मामले दर्ज हैं। कुछ दिनों पहले श्रीगंगानगर जिले की पदमपुर पुलिस के पास एक महिला पासो देवी ने भी 2 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया था।
इस मामले में पुलिस अदालत से प्रोडक्शन वारंट जारी करवाकर गिरधर सिंह को जयपुर जेल से लेकर आई थी। अब कोतवाली पुलिस ने अदालत से प्रोडक्शन वारंट लेकर गिरधर सिंह को पूछताछ के लिए लक्ष्मीनारायण द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे में हिरासत में लिया है।
पुलिस ने बताया कि गिरधर सिंह से पूछताछ की जा रही है। अदालत में पेश पर उसका रिमांड मांगा गया है। इस मामले में सोसाइटी का प्रबंध निदेशक रावतसिंह भी नामजद है।