हरियाणा की फुटबॉल खिलाड़ी सहित दो अन्य सहेलियां मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के बड़वाह में अपनी इंस्टाग्राम दोस्त से मिलने बड़वाह के कोदवार आई थीं। यहां आने के बाद चारों सहेलियां लापता हो गई हैं। इन सभी का मोबाइल करीब एक सप्ताह से स्विच ऑफ है।
अब गुम हुई हरियाणा की फुटबॉल खिलाडी सहित दो अन्य सहेलियों के परिजन उनकी तलाश में बड़वाह पहुंचे। जब यहां युवतियां नहीं मिलीं तब पीड़ित परिवार ने पुलिस के पास जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित परिवार ने खरगोन के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी को ज्ञापन सौंपा है और गुम हुई लड़कियों को खोजने की गुहार लगाई है।
हरियाणा से युवतियों को ढूंढने खरगोन आए पानीपत निवासी नरेश जयप्रकाश व सुशील गोपालदास ने एसपी कार्यालय में आवेदन दिया है। पानीपत निवासी नरेश ने बताया कि उनकी 18 साल की बेटी मंजू फुटबॉल खिलाड़ी है। उसकी अन्य सहेलियां 20 साल की पारूल सतबीर सिंह और किरण संजय तीनों 12 फरवरी को कॉलेज के लिए घर से निकलीं, लेकिन उसके बाद घर नहीं लौटीं।
जब छानबीन की गई तो पता चला कि वह बड़वाह के एक गांव कोदवार की रहने वाली एक अन्य लड़की प्रियंका से उनकी इंस्टाग्राम पर दोस्ती थी। प्रियंका से इनकी मोबाइल पर बात भी होती रहती थी। नरेश ने बताया कि इस से पहले साल 2020 में भी प्रियंका के कहने पर मंजू इंदौर आ गई थी। उस वक्त उसके अकाउंट में पैसे भी डाले गए थे। इस बार भी चार हजार रुपए अकाउंट में डाले गए हैं।
मंजू के परिजन जब बड़वाह पहुंचे तब उन्हें पता चला कि प्रियंका की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी यहां दर्ज है। अब चारों बालिकाएं लापता है। नरेश और सुशील का आरोप है कि उनकी बेटियों को नौकरी और पैसों का लालच लेकर यहां बुलाया होगा।
एसपी को दिया आवेदन
पानीपत से बेटी की तलाश में आए नरेश व सुशील ने बताया वह दो-तीन दिन से खरगोन शहर में भी बालिकाओं की तलाश कर रहे हैं। उन्होंने मोबाईल में फोटो दिखा कर बस स्टैंड पर लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि यह बालिकाएं यहां देखी गई हैं। इसी के आधार पर सोमवार को एसपी सिद्धार्थ चौधरी को लिखित आवेदन दिया गया और कार्रवाई की मांग की गई है। हालांकि, आवेदन देने एक बाद नरेश व सुशील वापस अपने घर चले गए।
इधर एसपी खरगोन सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि पानीपत से आए फरयादी नरेश व सुशील ने एक आवेदन दिया है। एसपी चौधरी ने कहा कि इंस्टाग्राम पर युवतियों की दोस्ती हुई है। इसी के जरिए वह स्वेच्छा से पानीपत से यहां तक आई है। बड़वाह की युवती की गुमशुदगी दर्ज है। पड़ताल कर रहे हैं।