मध्य प्रदेश में दसवीं क्लास के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली। आज यानी मंगलवार को छात्र के गणित विषय की परीक्षा थी। परीक्षा से पहले छात्र के सुसाइड करने के बाद अब उसके परिजनों का दावा है कि छात्र अपनी परीक्षा को लेकर डिप्रेशन में था। परिजनों का कहना है कि छात्र अपनी परीक्षा की तैयारी ठीक ढंग से नहीं कर पाया था, इसी वजह से तनाव में आकर उसने आत्महत्या कर ली है।
छतरपुर शहर के हनुमान टोरिया के पास शिव कॉलोनी में रहने वाले 17 वर्षीय सुमित ताम्रकार के आत्महत्या कर लेने से इलाके के लोग भी सन्न हैं। सुमित, उत्कृष्ट विद्यालय एक्सीलेंस स्कूल में कक्षा दसवीं का छात्र था। छात्र के परिजनों का कहना है कि लॉकडाउन में ऑनलाइन पेपर कराए गए जिससे छात्रों को नकल की आदत पड़ गई और अचानक ही सरकार ने नियमों में बदलाव कर दिये।
इसके बाद छात्र पढ़ाई ठीक ढंग से नहीं हो पाई। ऑफलाइन परीक्षा लेने की वजह से अधिकांश छात्र डिप्रेशन में हैं। जिसके चलते एक छात्र डिप्रेशन का शिकार हो गया। बता दें कि लॉकडाउन के बाद से ही वह ऑनलाइन पढ़ाई घर पर किया करता था।
परिजनों का कहना है कि देर रात तक उन्होंने छात्र को समझाया लेकिन वो काफी घबराया हुआ था। छात्र इस परीक्षा को झेल नहीं पाया और छात्र डिप्रेशन में हादसे का शिकार हो गया।