दिल्ली पुलिस ने उत्तरी दिल्ली में वाहन चेकिंग के दौरान हाई रेसिंग बाइक पर स्नैचिंग और डकैती करने वाले दो शातिर युवकों को एक बंदूक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस इन दोनों आरोपियों से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि ये अब तक कितनी वारदातों में लिप्त रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान नबी करीम निवासी अर्जुन (25) और किशनगंज निवासी भरत (22) के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा कि दोनों आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने परिवार से दूर शास्त्री नगर के कश्मीरी बाग इलाके में किराए के कमरे में रह रहे थे।
इनकी गिरफ्तारी शुक्रवार को हुई, जब पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास वाहनों की नियमित जांच के दौरान पुलिस ने छत्ता रेल की ओर से शाम करीब 6.15 बजे एक स्कूटी पर दो लोगों को आते देखा।
पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने कहा कि जब दो लोगों ने पुलिस बैरियर को देखा तो उन्होंने यू-टर्न लेकर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया।
पुलिस ने कहा कि पूछताछ के दौरान, इन आरोपियों ने खुलासा किया कि वे बॉलीवुड फिल्म ‘धूम’ से प्रेरित थे और इन्होंने उत्तर, उत्तर-पश्चिम, मध्य और बाहरी जिलों में अपनी रेसिंग मोटरसाइकिलों का उपयोग करके कई डकैती और स्नैचिंग करना कबूल किया है।
पुलिस ने बताया कि उनके पास से एक देशी तमंचा, दो जिंदा कारतूस, 10 महंगे मोबाइल फोन और अपराध करने और मौके से फरार होने में इस्तेमाल की जाने वाली दो रेसिंग मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। उन्होंने कहा कि अर्जुन पहले सात और भरत नौ आपराधिक मामलों में शामिल था