बिहार के नवादा जिले में दहेज के लिए एक विवाहिता को जला देने का मामला सामने आया है। घटना शुक्रवार को शाहपुर ओपी के महरथ गांव में घटी बतायी जाती है। घटना में गंभीर रूप से घायल महिला कोमल कुमारी को काशीचक पीएचसी में भर्ती कराया गया। परंतु डॉक्टरों ने वहां से उसे पावापुरी विम्स रेफर कर दिया। विम्स में प्राथमिक इलाज के बाद उसे देर शाम पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। शनिवार को कोमल की इलाज के दौरान मौत हो गई।
22 वर्षीया कोमल महरथ गांव के कृष्ण कुमार की पत्नी बतायी जाती है। उसका मायके लखीसराय जिले में बताया जाता है। पुलिस के मुताबिक घटना की सूचना पर मायके वाले भी गांव पहुंचे और स्थिति की जानकारी लेने के बाद पीएमसीएच के लिए रवाना हो गये। इधर, घटना की सूचना पर वारिसलीगंज सर्किल इंस्पेक्टर जीतेन्द्र कुमार, काशीचक थानाध्यक्ष राजकुमार और शाहपुर ओपीध्यक्ष दिनेश कुमार महरथ पहुंचे। परंतु तब तक परिजन उसे लेकर अस्पताल निकल चुके थे। पुलिस के मुताबिक घटनास्थल पर जला हुआ पुआल पाया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक कोमल की शादी 01 मई 2019 को महरथ गांव के पप्पू सिंह के बेटे कृष्ण कुमार के साथ हुई थी। बताया जाता है कि शादी के बाद से दहेज को लेकर उसे प्रताड़ित किया जा रहा था। इसी बीच उसे एक बच्चा हुआ। वर्तमान में उसकी उम्र करीब डेढ़ वर्ष बतायी जा रही है। कोमल के भाई के मुताबिक एक वर्ष पूर्व भी कोमल का जेवर लेकर जबरन बेच दिया गया था। मामला सामने आने पर मायके वालों ने विरोध किया था। परंतु ससुराल वालों द्वारा माफी मांगने पर मामला शांत हो गया था। सर्किल इंस्पेक्टर के मुताबिक कोमल का बयान लेने पुलिस पदाधिकारी को अस्पताल भेजा जाएगा। बयान के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।