खंडवा पुलिस के कब्जे से एक आरोपी में भागने की नाकाम कोशिश की। वह भाग पाता इससे पहले ही पुलिस ने उसे काबू उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। शातिर आरोपी ने पुलिस का वाहन पलटने की भी कोशिश की । लेकिन कामयाब नहीं हो पाया। बता दे कि मुंदी थाने की पुलिस आरोपी को मेडिकल टेस्ट करवा कर जिला जेल ले जा रही थी इसी दौरान उसमें इस वारदात को आज़म दिया।
जानकारी के मुताबिक खंडवा के मुंदी थाने की पुलिस एक आरोपी बृजेश यादव को एक अपराध के मामले में जिला जेल ले जा रही थी ,तभी उसने खंडवा के ऑवर ब्रिज पर गाड़ी को अनबैलेंस कर भागने का प्रयास किया। इस घटना में गाड़ी ब्रिज से टकरा गई लेकिन ड्राइवर ने तुरंत गाड़ी को संभाल लिया। गाड़ी में सवार चार पुलिस कर्मियों ने आरोपी को वहीं दबोच लिया।
आरोपी ने पुलिस जवानों से भी हाथापाईं कर भागने का प्रयास किया। लेकिन वह भागने में कामयाब नहीं हो पाया। आरोपी नर्मदा नगर निवासी का रहने वाला हैं। जिसे एक अपराध के मामले में जिला जेल ले जा रहे था। मुंदी से खंडवा तक आरोपी आराम से आ गया लेकिन उसका मेडिकल टेस्ट (कोविड जांच ) कराने के बाद उसे जैसे ही जिला जेल जाने लगे उसने खंडवा के ऑवर ब्रिज पर गाड़ी को अनबेलेंस करने का प्रयास किया। ड्राइवर ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए गाड़ी को संभाला।
गाड़ी में सवार पुलिसकर्मियों ने आरोपी बृजेश यादव को संभालने की कोशिश की तो वह वह उनसे उलझ गया। इस बात की सूचना पुलिसकर्मियों ने खंडवा सिटी कोतवाली को दी और आरोपी के खिलाफ पुलिस की कस्टडी से भागने एवं शासकीय कार्य में बाधा का के दर्ज करवाया।
जानिए पूरी घटना कॉन्स्टेबल जुबानी
हेड कॉस्टेबल हीरालाल मुंदी थाने में पदस्थ हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी बृजेश यादव को एक अपराध के मामले में गिरफ्तार किया गया था। उसे पुलिस कस्टडी से जेल ले जाया जा रहा था। जेल जाने के पूर्व खंडवा जिला अस्पताल में उसका मेडिकल टेस्ट करवाया गया। जहां से हम लोग आरोपी को जेल छोड़ने जा रहे थे। अवर ब्रिज के पास आरोपी ने मेरी नेम प्लेट खेंची और उलझने लगा।
जब उसे पकड़ने का प्रयास किया गया तो उसने ड्राइवर को धक्का मार गाड़ी को अनबेलेंस करने का प्रयास किया। समय रहते ड्राइवर में गाड़ी संभाली। गाड़ी में बैठे अन्य पुलिसकर्मियों ने आरोपी को तुरंत वहीं दबोच लिया। उसके बाद हमने तुरंत थाना कोतवाली को सूचना दी और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।