बिहार में बेलगाम बदमाशों ने पूर्णिया में गुरुवार की शाम एक बार फिर सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। केहाट सहायक थाना क्षेत्र के रजनी चौक पर बाइक सवार अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसाई से 4 लाख 50 हजार नकद और 500 ग्राम सोना और एक भर सोने का चैन लूट कर फरार हो गया। लूटे गए सोने की कीमत करीब तीन लाख बताई जा रही है।
अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसाई हरि ओम लक्ष्मी नारायण ज्वेलर्स के सामने स्थित दुकान के आगे लूट की घटना को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार सरोज एवं अन्य पुलिसकर्मी पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी पुलिस की टीम के द्वारा खंगलाने का काम शुरू कर दिया गया है। जिला मुख्यालय के चारों ओर पुलिस की टीम ने नाकेबंदी की और कई अन्य जगहों के सीसीटीवी फुटेज को पुलिस की टीम के द्वारा देखा जा रहा है ताकि अपराधियों की पहचान हो सके।
बताया जाता है कि भट्ठा बाजार कालीबाड़ी चौक पर स्थित एकमबा ज्वेलर्स के मालिक घनश्याम प्रसाद एक बाइक से हरि ओम लक्ष्मी नारायण ज्वेलर्स आ रहा था। इसी दौरान बाइक से उतरते ही बाइक सवार अपराधी आया और उनके हाथ से नकदी और सोना का बैग छीनने का प्रयास करने लगा। नहीं देने पर उन्हें घसीटते हुए 100 मीटर तक ले गया और उनके हाथ से जेवर और नकदी लेकर फरार हो गए ।
इस मामले को लेकर स्वर्ण व्यवसाई संघ के अध्यक्ष भोला साह, राणा सिंह, राकेश कुमार चौधरी, अनिल चौधरी, जुगनू मिश्रा के अलावा भारी संख्या में लोग पहुंचकर प्रशासन से अविलंब अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
भट्ठा बाजार से ही बदमाश कर रहा था पीछा
पुलिस के द्वारा किए जा रहे प्रथम दृष्टया जांच पड़ताल के दौरान पता चला है कि अपराधी भट्ठा बाजार कालीबाड़ी चौक से आने के क्रम में स्वर्ण व्यवसाई का पीछा कर रहा था। भट्ठा बाजार में स्वर्ण व्यवसाई से इस तरह की छिनतई की घटना को अंजाम देना कोई नई बात नहीं है।
पूर्व में भी इस तरह की कई वारदात खासकर भट्ठा बाजार के आसपास के इलाकों में हो चुकी है। बिना किसी पूर्व सूचना दिए ही रात के नौ बजे के बाद इतनी बड़ी रकम और सोना लेकर व्यवसाई कैसे आ रहा था। सदर एसडीपीओ एसके सरोज ने बताया कि सोना नकदी लूट की घटना हुई है।
मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। इस मामले में एक पुलिस टीम का भी गठन कर दिया गया है। जिले के चारों तरफ नाकेबंदी की जा रही है। कई जगहों की सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालने कम पुलिस की टीम के द्वारा किया जा रहा है और जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
मुंह चिढ़ा रहा है सीसीटीवी कैमरा
स्थानीय प्रशासन ने भले ही शहरी क्षेत्र के कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया है। इसके लिए बकायदा कंट्रोल रूम भी बनाकर रखा गया है। लेकिन जिस जगह में घटना हुई है वहां का कैमरा काम नहीं कर रहा है। बताया जाता है कि यदि इस जगह का कैमरा काम करता तो अपराधिक घटना के सभी वारदात कैमरा में स्पष्ट रूप से कैद हो जाता।
अपराधियों के जद तक पहुंचना प्रशासन के लिए काफी आसान हो सकता था। एसडीपीओ ने कहा कि कुछ तकनीकी वजह से कुछ सीसीटीवी कैमरा काम नहीं कर रहा है। लेकिन जल्द ही इसे दुरुस्त कर लिया जाएगा। स्थानीय लोगों ने भी इस मामले को लेकर सवाल खड़ा किया है कि आखिर प्रशासन शोभा की वस्तु बनी हुई है।