पश्चिमी दिल्ली के ख्याला इलाके में एक 50 वर्षीय महिला ने कथित तौर पर नाले में कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि महिला काफी परेशान थी क्योंकि उसके दो बेटे बेरोजगार हैं और वो शराब पीने के आदी हैं। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, मृतक महिला की पहचान रघुबीर नगर की निवासी निर्मला के रूप में की गई है। पुलिस ने बताया कि महिला कपड़े सिलाई का काम करती थी और मंगलवार सुबह करीब साढ़े सात बजे उसने कथित रूप से नाले में कूदकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, लेकिन इस बात का संदेह जताया जा रहा है कि निर्मला काफी परेशान थी क्योंकि उसके दो बेटे बेरोजगार हैं और वो शराब पीने के आदी हैं।
उन्होंने बताया कि पुलिस और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के टीमों को उसका शव पंजाबी बाग इलाके में शाम करीब चार बजे एक नाले में मिला।
पश्चिमी दिल्ली के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम ने कहा कि हमने महिला का शव एक नाले से बरामद किया, जो पंजाबी बाग पुलिस के अधिकार क्षेत्र में आता है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया जाएगा।