दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में एक 51 वर्षीय एक कारोबारी ने अपनी एसयूवी कार के अंदर लाइसेंसी रिवॉल्वर से कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है।
जानकारी के अनुसार, 51 वर्षीय राकेश चौधरी रोहिणी सेक्टर-13 स्थित दिल्ली सिटिजन सोसायटी में परिवार सहित रहते थे। राकेश ने सोमवार शाम को सोसायटी के पास अपनी एसयूवी खड़ी कर दी और ड्राइवर को दूसरी कार में बैठने के लिए कहा। इसके बाद वह अपनी एसयूवी में शराब पीने लगे। इस दौरान उन्होंने कई लोगों से फोन पर बात भी की। इसके बाद रात करीब साढ़े 10 बजे राकेश ने कार के अंदर ही लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली।
वहीं, दूसरी कार में बैठे ड्राइवर टीटू ने जब फायरिंग की आवाज सुनी तो वह राकेश की तरफ भागा। एसयूवी में अपने मालिक को खून से लथपथ देखकर उसने पुलिस को सूचना दी। साथ ही अन्य लोगों की सहायता से राकेश को बीएसए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार, मौके पर मिले सुसाइड नोट में राकेश ने लिखा है कि उसकी पत्नी को कैंसर है और दोनों में रिश्ते ठीक नहीं है। इस वजह से वह परेशान होकर आत्महत्या कर रहा है। उन्होंने इसके लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि राकेश की वाहन से बाहर की मूवमेंट वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है।इसके अनुसार, कोई आपराधिक साजिश नहीं दिखाई दे रही है। फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।