राजस्थान के उदयपुर शहर की कच्ची बस्ती में रहने वाले एक ऑटो चालक का कार खरीदने का सपना उस वक्त टूट गया, जब तीन नशेड़ी युवकों ने उससे रास्ते में रोककर एक लाख रुपए लूट लिए। रात दिन मेहनत कर पीड़ित ने एक-एक रुपया जोड़ा था ताकि वह ऑटो छोड़कर कार चला सके, लेकिन उसकी मेहनत पर एक बार तो पानी फिर गया। हालांकि पुलिस ने 24 घंटे में इन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। यह घटना 10 फरवरी की रात की है।
एसआई सुरेश विश्नाई ने बताया कि किशनपोल कच्ची बस्ती निवासी मोहम्मद शकील पुत्र मोहम्मद अलानूर ने कार खरीदने के लिए एक लाख रुपए एकत्र किए थे। लोन लेने के लिए वो गवाहों की तलाश कर रहा था ताकि नई कार खरीद सके। यही वजह है कि उसने एक लाख रुपए अपने पास ही रखे थे। 10 फरवरी को वो ऑटो से सवारी लेकर रेलवे स्टेशन जा रहा था, तभी रास्ते में इन बदमाशों ने उसे रोका। चाकू निकाला और उसके हत्थे से सिर और माथे पर वार किए। इसके बाद बदमाश जैकेट में रखे एक लाख रुपए नकद, आधार कार्ड व ड्राइविंग लाइसेंस छीनकर फरार हो गए।
ऑटो चालक के पड़ोसी ही थे बदमाश
हेड कॉन्स्टेबल शरीफ खान ने बताया कि ये तीनों बदमाश ऑटो चालक मोहम्मद शकील के पड़ोसी हैं। बदमाशों में किशनपोल कच्ची बस्ती निवासी इमरान उर्फ डकैत, रफीक उर्फ भय्यू शामिल हैं। ये तीनों भी ऑटो ही चलाते हैं। तीनों को परिवादी के बारे में पहले से पूरी जानकारी थी। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर केवड़े की नाल से इन तीनों बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
नशेड़ी हैं तीनों आरोपी
आरोपी तीनों युवक नशे की आदी हैं। आरोपी इमरान उर्फ डकैत के खिलाफ लूट, चोरी, मारपीट, अपहरण, आर्म्स एक्ट, जुआ एवं लपकागिरी के करीब 24 और भय्यु हुसैन के खिलाफ जुआं-लपकागिरी के आधा दर्जन प्रकरण शहर के विभिन्न थानों में दर्ज हैं।