राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक इंटरव्यू में कांग्रेस पार्टी को लेकर की गईं कतिपय टिप्पणियों की निंदा करते हुए इन्हें दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। गहलोत ने कहा कि भाजपा की फासीवादी सोच को देशवासी पूरी तरह से खारिज कर देंगे।
गहलोत ने ट्वीट किया,’ प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिए गए साक्षात्कार में कांग्रेस पार्टी पर जो टिप्पणियां की हैं वे बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण हैं। कांग्रेस की विचारधारा देश की एकता, अखंडता व लोकतंत्र को मजबूत करने वाली है। इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, बेअंत सिंह, बलवंत राय मेहता समेत जिस पार्टी के तमाम नेताओं ने आजादी के बाद भी देश की एकता एवं अखंडता के लिए शहादत दी हो उस पार्टी की निंदा करना बहुत ही दुखद है।’ गहलोत ने कहा,’ भाजपा की विचारधारा ने देश का जो हाल बनाया है वह पूरा देश देख रहा है।’
‘देश की लोकतांत्रिक संस्थाएं डरी हुई हैं’
गहलोत ने कहा, ‘आज भाजपा की विचारधारा के कारण देश की लोकतांत्रिक संस्थाएं डरी हुई हैं। स्कूल एवं कॉलेज में जाने वाले बच्चे बढ़ती बेरोजगारी के कारण अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं। भाजपा की विचारधारा ने देश में आपसी अविश्वास, तनाव एवं हिंसा का माहौल बना दिया है। भारत की पहचान दुनियाभर में ‘अनेकता में एकता’ वाले देश की थी जो आज धूमिल हो रही है।’