देहरादून और मसूरी में बुधवार को सुबह से हो रही बारिश ने पारा गिरा दिया है। धनोल्टी में तो छठी बार हुई बर्फबारी से एक बार फिर धनोल्टी, बुरासखंडा में बर्फ की चादर बिछ गई। दून और मसूरी में मंगलवार को चटख धूप थी तो लग ही नहीं रहा था कि बुधवार को मौसम यूं करवट ले लेगा।
बुधवार सुबह से ही बारिश शुरू हो गई थी। दून में सुबह दस बजे बाद भी बारिश जारी थी। आसमान पूरी तरह बादलों से घिरा है। मौसम विभाग ने पूरा दिन मौसम खराब रहने का अनुमान लगाया है। वहीं पर्यटन नगरी मसूरी में पिछले कुछ दिनों से खिली चटख धूप के बाद बुधवार को सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला नजर आया। सुबह 10 बजे करीब हल्की बारिश के साथ ही सर्द हवाएं चलनी शुरु हो गई। जिससे ठंड बढ़ गई। इस दौरान माल रोड पर भी सन्नाटा पसरा हुआ नजर आया। धनोल्टी में व्यापारी देवेन्द्र बेलवाल ने बताया कि धनोल्टी में सुबह से ही बर्फ गिरनी शुरू हो गई थी। धनोल्टी व मसूरी में मौजूद पर्यटक मौसम का आनंद ले रहे हैं।