राजस्थान विधानसभा का सत्र 9 फरवरी से शुरू हो गया है। सत्र के पहले दिन गायिका लता मंगेशकर, सीडीएस बिपिन रावत समेत दिवगंत सदस्यों को श्रद्धाजंलि दी गई। विधानसभा की कार्यवाही 10 फरवरी के लिए स्थगित कर दी गई। विधानसभा में सीएम अशोक गहलोत और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की मुलाकात चर्चा का विषय बन गई है। राज्यपाल के सदन से जाने के बाद सीएम अशोक गहलोत वसुंधरा राजे मिले। कुछ देर के लिए हंसी-मजाक का दौर भी चला। सीएम गहलोत ने राजे से हालचाल जाना। कुछ देर के लिए बातचीता का दौर चला।
सीएम गहलोत वसुंधरा से बोले- बैठे-बैठे विरोध दर्ज करा देते
भाजपा विधायकों ने राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान ब्लैक पेपर ले रखा। जिस पर लिखा था रीट की सीबीआई जांच हो। सीएम गहलोत ने रीट पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच कर रहे भाजपा विधायको के विरोध प्रदर्शन पर जमकर चुटकियां ली। सीएम गहलोत ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे से भी मुलाकात की। सीबीआई मांग की जांच कर रहे भाजपा विधायकों से कहा कि आप लोग बैठे-बैठे ही ये तख्तियां दिखा देते। हम विरोध मान लेते। खड़े रहने की क्या जरूरूत थी। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने भी तख्तियां ले रखी थी। सीएम ने कहा कि बैठे-बैठे विरोध दर्ज कराने के लिए मैंने इशारा भी किया था। आप बैठ जाओ। फिर दिखाओ पेपर।राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान आज बीजेपी विधायकों ने पूरे समय खड़े रहकर रीट की सीबीआई जांच की मांग को लेकर विरोध जताया था। तख्तियां लहराई।
कांग्रेस विधायकों और मंत्रियों ने की राजे से राम-राम
सदन के दौराना कांग्रेस के कई विधायकों एवं मंत्रियों ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे से मुलाकात की। दूसरी तरफ मंत्रियों और विधायकों ने भी सीएम गहलोत से मुलाकात की। मंत्री ममता भूपेश, यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और विधायक बलवान पूनिया ने सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात की। सदन में काफी देर तक विधायकों ने एक-दूसरे का हालचाल जाना।