कानपुर के नर्वल में लापता मासूम की निर्ममता से हत्या कर दी गई। सोमवार को घर के बाहर खेलते वक्त उसे अगवा किया गया था। मंगलवार सुबह घर के पास खेत में नग्न अवस्था में शव बरामद होते ही सनसनी मच गई। पूरा शरीर खून से लथपथ था। बच्चे की आंख फोड़ी और सिगरेट से चेहरा जलाया गया था। गुस्साए परिजनों ने शव उठाने से इनकार कर हंगामा किया। सीओ ने कार्रवाई का आश्वासन दिया जिसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।
कस्बे के एक गांव में राज मिस्त्री के परिवार में पत्नी के अलावा दस बच्चे हैं। नौ साल का मासूम पांचवें नंबर पर था। पिता के मुताबिक सोमवार शाम छह बजे वह घर के बाहर खेल रहा था तभी अचानक लापता हो गया। पाली चौकी पर शिकायत दर्ज कराने का प्रयास किया मगर फोटो न होने के कारण पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज नहीं की। मंगलवार सुबह दस बजे घर से 250 मीटर दूर खेत में कटाई करने गए किसानों ने बच्चे का शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। मासूम की गर्दन पर जूता रखा हुआ था। घटनास्थल से 50 कदम की दूरी पर यूकेलिप्टस का बाग है, वहां कपड़े बरामद हुए। शव के दूसरी तरफ शराब की बोतल, दो डिस्पोजल ग्लास और सिगरेट की डिब्बी मिली।
दरिंदों ने आंखें फोड़ीं, गर्दन पर रखा जूता
नर्वल में मासूम की निर्मम हत्या के मामले में जांच कर रही पुलिस हर बिंदु देख रही है। यही वजह है कि कुकर्म के अलावा तंत्र-मंत्र के एंगल पर भी पड़ताल की जा रही है। घटनास्थल पर जो खौफनाक मंजर दिखा उसे देखकर पुलिस सभी प्रकार की संभावनाओं पर काम कर रही है। पिता बच्चे की फोटो लेकर पाली चौकी पहुंचा तब सूचना मिली। बच्चे की आंख फोड़ीं और सिगरेट से चेहरा जलाया गया है।
चौकी से निकलकर पिता घटनास्थल पर पहुंचा। शव देखकर मानो जान निकल गई हो। मासूम का शव नग्न अवस्था में था। आंखों पर जख्म था मानो उसे फोड़ दिया गया हो। सिर पर जख्म थे। लहूलुहान हालत में खून से लथपथ मिला। गाल पर दांत से काटने पर जो खरोंच आती है वैसे निशान थे। इन सब को देखकर कुकर्म की आशंका पिता और मां जता रहे थे। इसी पर पुलिस भी जांच कर रही है। ऐसी परिस्थिति में पुलिस ने तंत्र-मंत्र को लेकर हत्या किए जाने के बिंदु पर भी जांच शुरू कर दी। इलाके में तंत्र विद्या पर कौन-कौन लोग काम कर रहे हैं। जानकारी जुटाई जा रही है।
बेरहमी से प्रताड़ित किया गया
फोरेंसिक टीम ने मामले में जब जांच की तो शव के पास उन्हें एक डंडा मिला जिसमें मल और खून लगा हुआ था। उसे जांच के लिए फोरेंसिक टीम ने सीज कर दिया, इसके साथ ही ब्लड, कपड़ों का सैंपल और चोट के निशान के फोटोग्राफ आदि एकत्र किए हैं।
हैवान ने क्यों ऐसा किया
बच्चे के शव को देखकर मां-बाप जोर जोर से चीखने-चिल्लाने लगे। वह कह रहे थे कि हमारी किसी से दुश्मनी नहीं थी। उसके बाद भी ऐसी हैवानियत हमारे ही बच्चे के साथ क्यों हुई।
परिजनों की किसी से दुश्मनी नहीं है। फोरेंसिक टीम से जांच कराई गई है। परिजनों ने गांव के कुछ लोगों के नाम लिए हैं, उन्हें बैठाकर पूछताछ की जा रही है। जो तहरीर दी गई है उसके आधार पर 302 व 201 में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। कुकर्म की पुष्टि होने पर उसकी धारा भी जोड़ दी जाएगी।
अजीत कुमार सिन्हा, एसपी कानपुर आउटर