गोरखपुर-वाराणसी हाईवे पर गगहा थाना क्षेत्र के हाटा बाजार में ग्रामीण बैंक के सामने बारातियों से भरी एक स्कार्पियो और जनरथ बस में टक्कर हो गई। घने कोहरे की वजह से हुए इस हादसे में स्कार्पियों के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना में दूल्हे के पिता सहित तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन घायल हैं। घायलों का मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है। मरने वालों के परिवारों में कोहराम मचा है।
मिली जानकारी के अनुसार गोरखपुर के बड़हलगंज कोतवाली क्षेत्र के पोहिला गांव निवासी रामनारायन साहनी के बेटे दीपक साहनी की बारात रविवार को गोरखपुर स्थित झरना टोला गई थी। शादी संपन्न होने के बाद सोमवार की सुबह दुल्हन की विदाई कराकर लोग घर लौट रहे थे। बारातियों की एक गाड़ी जिसमें दूल्हे के पिता और कुछ अन्य लोग सवार थे, गगहा थाना क्षेत्र के हाटा बाजार ही पहुंची थी कि प्रयागराज माघ मेला से लौट रही जनरथ बस से आमने-सामने की टक्कर हो गई। स्कार्पियों में सवार दूल्हे के पिता 50 वर्षीय रामनारायन साहनी और गांव के 45 वर्षीय विष्णु शर्मा पुत्र नंदु शर्मा, पुष्कर और गांव के ही 17 वर्षीय विशाल मौर्य पुत्र वीरेंद्र मौर्य की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बृजेश उर्फ भोला साहनी पुत्र डोमन साहनी, अक्षैवर मौर्य पुत्र राजाराम मौर्य निवासी कोड़ारी, सर्वेश गुप्ता पुत्र दिलीप गुप्ता निवासी कोड़ारी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। वहां से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर किया। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने भी घायलों की हालत देखते हुए उन्हें मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। पुलिस के मुताबिक गाड़ी अक्षैबर चला रहे थे। आगे रामनरायन, बीच में बृजेश साहनी, विशाल मौर्य और सर्वेश गुप्ता बैठे थे। जबकि पीछे विष्णु शर्मा बैठे थे।
परिवार में मचा कोहराम, गांव में मातम
दुर्घटना की वजह घना कोहरा बताया जा रहा है। कोहरे की वजह से गाड़ियां आमने-सामने आ गईं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कार्पियो के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना की वजह से शादी की खुशियां पल भर में मातम में बदल गईं। मृतकों के घरों पर कोहराम मच गया। पूरा गांव गम में डूबा है।
बीए का छात्र था विशाल
मृतक विशाल मौर्या पुत्र वीरेन्द्र मौर्या, बीए प्रथम वर्ष का का छात्र था। वह दोहरीघाट स्थित रेशमी डिग्री कालेज पाऊस में पढ़ता था। दो भाइयों और दो बहनों में विशाल सबसे बड़ा था। उसके पिता वीरेंद्र मजदूरी करते हैं।