गहलोत सरकार ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए नई आबकारी नीति जारी कर दी है। प्रदेश में सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक शराब की दुकानें खुली रहेंगी। प्रदेश में 5 दिन शुष्क दिवस रहेगा।राजस्थान में 5 दिन गणतंत्र दिवस, महात्मा गांधी की पुण्य तिथि 30 जनवरी, महावीर जंयती, स्वाधीनता दिवस और गांधी जंयती को प्रदेश भर में शराब की दुकानें नहीं खुलेंगी। राज्य के वित्त विभाग ने आदेश जारी कर दिए है।
सरकार ने किया आवेदन शुल्क का निर्धारण
नई आबकारी नीति में शराब की खुदरा दुकानों की आॅनलाइन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए का निर्धारण कर दिया गया है। वित्त विभाग जारी आदेश के अनुसार एक करोड़ रुपये तक की न्यूनतम प्राईस वाली दुकान के लिए 75 हजार आवेदन शुल्क रखा गया है। 1 करोड़ रुपये से अधिक एवं 2 करोड़ रुपये तक न्यूनतम न्यूनतम रिजर्व प्राईस वाली दुकान के लिए आवेदन शुल्क 1 लाख रुपये रखा गया है। इसी प्रकार 2 करोड़ रुपये से अधिक एवं 3 करोड़ रुपये तक न्यूनतम रिजर्व प्राईस वाली दुकान के लिए 1.25 लाख रुपये आवेदन शुल्क रखा गया है। 3 करोड़ से अधिक एवं 4 करोड़ रुपये तक न्यूनतम रिजर्व प्राइस वाली दुकान के लिए 1.50 लाख, 4 करोड़ से अधिक एवं 5 करोड़ रुपये तक न्यूनतम रिजर्व प्राइस वाली दुकान के लिए 1.75 लाख आवेदन शुल्क रखा गया है। 5 करोड़ से अधिक न्यूनतम रिजर्व प्राइस वाली दुकान के लिए 2 लाख रुपये आवेदन शुल्क रखा गया है।
होटल एवं रेस्टोरेंट बार को राहत
गहलोत सरकार ने अपनी नई आबकारी नीति में होटल एवं रेस्टोरेंट बार को लाइसेंस प्रक्रिया में राहत प्रदान की है। 4 वर्ष के लिए लाइसेंस फीस एक साथ कराने पर उसे 5 वर्ष के लिए लाइसेंस जारी किया जाएगा। मतलब यह है कि 5 साल के लिए एक साथ लाइसेंस लेने पर लाइसेंस की फीस में 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।