यूपी के एक सराफा व्यापारी को अचानक सुबह ही एक फोन आया। फोन पर बोलने वाले शख्स की बात सुनते ही व्यापारी हड़बड़ा गया और सर्दी में पसीने से तर हो गया। भयभीत सराफा व्यापारी सीधे पुलिस के पास पहुंचा और पूरा मामला बताया। पुलिस ने व्यापारी की सूचना के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। सोनभद्र जिले के घोरावल कस्बा स्थित प्रतिष्ठित सर्राफा व्यापारी पन्नालाल साहू की दुकान है।
रविवार की सुबह 7:00 बजे सराफा व्यापारी के मोबाइल पर किसी अज्ञात नंबर से फोन आया। सराफा व्यापारी ने जैसे कॉल रिसीव की तो फोन करने वाला व्यक्ति एक करोड़ की रंगदारी की मांग करने लगा। व्यापारी से फोन पर रंगदारी मांग रहा युवक बोला, एक करोड़ रुपये जल्दी तैयार रखना, न देने पर अंजाम भुगतान को भी तैयार रहना। इतना सुनते ही भरी सर्दी में व्यापारी के पसीना छूट गया।
व्यापारी को मिली धमकी के बाद उसका परिवार भी पूरी तरह से सहम गया। डरा-सहमा व्यापारी सीधे पुलिस के पास पहुंचा और उसने सारी बात बताई। इधर इसकी जानकारी घोरावल उद्योग व्यापार मंडल को हुई तो उसने भी गहरी नाराजगी जताई और मामले की जांच कर अभिलंब आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में कस्बा चौकी प्रभारी डीपी सिंह ने अज्ञात व्यक्ति द्वारा धमकी दिए जाने की पुष्टि करते हुए तहरीर प्राप्त होने की पुष्टि की। कहा कि मामले की जांच की जा रही है।