पूर्वी दिल्ली स्थित कड़कड़डूमा कोर्ट के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश के कोर्ट रूम में रविवार तड़के आग लग गई। हालांकि, आग में कोई हताहत नहीं हुआ और दमकल की करीब एक दर्जन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली फायर सर्विस (डीएफएस) के अधिकारियों ने कहा कि रविवार को सुबह कड़कड़डूमा कोर्ट में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश के कोर्ट रूम में भीषण आग लग गई। उन्होंने कहा कि घटना के समय अदालत का अग्निशमन तंत्र काम नहीं कर रहा था।
दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि तड़के तीन बजकर 23 मिनट पर एक अदालत कक्ष में आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं।
उन्होंने कहा कि अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश के कोर्ट रूम नंबर-52 और कड़कड़डूमा कोर्ट की दूसरी मंजिल पर कॉरिडोर में आग लग गई, लेकिन सुबह 5.20 बजे तक इस पर काबू पा लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है।