मध्य प्रदेश के ग्वालियर में अधिकारिरयों ने शनिवार को एक नर्सिंग होम को सील कर दिया। इस नर्सिंग होम में अवैध ढंग से गर्भपात की बात सामने आने के बाद यह कदम उठाया गया। सीएमएचओ डॉ. मनीष शर्मा ने बताया कि पुलिस और राजस्व अफसरों के साथ पहुंचे स्वास्थ्य कर्मचारियों ने यह कार्रवाई की। इस दौरान अवैध गर्भपात में इस्तेमाल होने वाले औजार और दवाएं भी जब्त की गईं।
विभाग को मिली थी सूचना
सीएमएचओ डॉ. शर्मा ने बताया कि पुलिस स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली थी कि इस नर्सिंग होम में गर्भपात किया जा रहा है। जबकि इसके पास इस तरह की गतिविधि के लिए रजिस्ट्रेशन भी नहीं था। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने एक नकली ग्राहक को नर्सिंग होम में गर्भपात कराने के लिए भेजा। इस ग्राहक से नर्सिंग होम वालों ने 16 हजार रुपए में डील पक्की कर ली।
डॉक्टरों का रजिस्ट्रेशन कराएंगे कैंसिल
इसके बाद नकली ग्राहक का संकेत मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापा मार दिया। सीएमएचओ डॉ. शर्मा ने बताया कि इस दौरान नर्सिंग होम से गर्भपात में इस्तेमाल होने वाली दवाएं और उपकरण जब्त किए गए। उन्होंने बताया कि नर्सिंग होम को सील कर दिया गया है। यहां काम करने वालों डॉक्टरों से पूछताछ चल रही है। डॉक्टर शर्मा ने बताया कि विभाग इस बारे में मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया को पत्र लिखेगा। अवैध गर्भपात में संलग्न यहां काम करने वाले डॉक्टरों का रजिस्ट्रेशन कैंसल करने के लिए कहा जाएगा।