खंडवा में एक युवती की लाश उसके घर के पीछे पानी की टंकी में मिलने से सनसनी फैल गई। उसकी हत्या के बाद लाश को टंकी में फेंका गया था। युवती की तीन दिन बाद शादी होना थी लेकिन उसकी आखिरी मुलाकात अपने प्रेमी से हुई और इसके बाद मौत की वजह से वह किसी की नहीं हो सकी।
खंडवा नगर निगम में पदस्थ महिला क्लर्क रजनी मासरे की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। 27 साल की रजनी खंडवा में पंधाना की रहने वाली थी और उसकी तीन दिन बाद मंगलवार को सगाई होने वाली थी। वर पक्ष के लोग खरगोन के रहने वाले थे। इस सिलसिले में उसके घर वाले तैयारियों में लगे थे जो पंधाना में ही रहते हैं। रजनी मासरे नगर निगम की स्थायी कर्मचारी थी तो वह किराये का मकान लेकर खंडवा में रहती थी। साईं मंदिर के पास रामनगर में रजनी लाता देवी के मकान में अकेली रहती थी क्योंकि मकान मालिक माता चौक में दूसरे मकान में रहती थी।
शुक्रवार को माता-पिता खंडवा पहुंचे
सगाई की तैयािरयों की सिलसिले में रजनी के माता-पिता तैयारियों में लगे थे और अक्सर बात करते रहते थे। मगर दो दिन पहले रजनी की माता-पिता ने मोबाइल लगाया था लेकिन अटैंड नहीं हुआ और इसके बाद फिर लगाया तो बंद मिला। इसलिए वे लोग शुक्रवार को खंडवा में उससे मिलने पहुंचे तो घर भीतर से बंद मिला और उसकी टूव्हीलर एक जगह लावारिस पड़ी मिली। उन्होंने पुलिस में गुमशुदगी कायम कराई थी।
आज घर में झांककर देखा तो खून दिखा
माता-पिता आज फिर बेटी को देखने उसके घर पहुंचे और झांककर भीतर देखा तो खून के धब्बे दिखाई दिए। पुलिस को उन्होंने सूचना दी तो घर में तलाशी ली गई मगर वह नहीं मिली। इसके बाद पानी की टंकी में देखा तो रजनी की लाश मिली। उसके शरीर पर धारदार हथियार से चोट पहुंचाने के निशान पाए गए।
प्रेमी पर हत्या का संदेह
मोहल्ले वालों का कहना है कि रजनी से मिलने के लिए अक्सर एक युवक आता जाता रहता था। वह कुछ दिन पहले आखिरी बार रजनी के घर पर देखा गया था और इसके बाद न तो रजनी दिखाई दी व न वह युवक ही दिखाई दिया। बताया जाता है कि युवक खरगोन का रहने वाला था और वह रजनी का प्रेमी है लेकिन फिलहाल पुलिस इस तथ्य की पुष्टि करने से बच रही है। यह संदेह जताया जा रहा है कि रजनी की सगाई की खबर मिलने के बाद उक्त युवक ने घटना को अंजाम दिया होगा।