जिले रूपवास थाना इलाके की घाटौली चौकी पर बजरी माफियाओं और पुलिस की मुठभेड़ हो गई। बजरी माफिया पुलिस पर फायरिंग करते हुए फरार हो गए। बजरी माफियाओं ने पुलिस पर करीब 30 राउंड फायरिंग की पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में बजरी माफियाओं पर 7 राउंड फायरिंग की और 5 आंसू गैस के गोले छोड़े। मुठभेड़ की सूचना मिलने के बाद एसपी श्याम सिंह और कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। धौलपुर से भरतपुर की तरफ बजरी माफिया बजरी लेकर आ रहे थे। जैसे ही उन्हें नाकाबंदी की सूचना मिली तो बजरी माफिया नाकाबंदी से दूर इकठ्ठे हो गए। जिसके बाद करीब 50 बजरी से भरे ट्रैक्टर भरतपुर की तरफ आने लगे जब पुलिस ने बजरी माफियाओं को रोकने की कोशिश की तो करीब 100 बजरी माफियाओं ने पुलिस पर हमला कर दिया। बजरी माफियाओं ने पुलिस पर 30 राउंड फायर किए। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में बजरी माफियाओं पर 5 आंसू गैस के गोले छोड़े और 7 राउंड फायर किए। जिस तरह से बजरी माफियाओं ने पुलिस पर फायरिंग की है उसे एसपी श्याम सिंह के लिए चुनौती माना जा रहा है।
बजरी माफिया फरार, ट्रैक्टर-जब्त
पुलिस को एक्शन में देख बजरी माफिया उल्टे धौलपुर की तरफ लौट गए। भागते समय एक बजरी माफिया ने सड़क पर बजरी फैला दी, और ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़कर फरार हो गया। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। मुठभेड़ की सूचना पर एसपी श्याम सिंह सहित पुलिस के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल घाटौली चौकी पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात है और पुलिस के अधिकारी घटना स्थल का मौका मुआयना कर रहे हैं।जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया की बजरी परिवहन को लेकर आमजन में तनाव का माहौल है इसलिए बजरी तस्करी को रोकने के लिए नाका लगाया गया है। इसके साथ ही बजरी तस्करी के खिलाफ कार्यवाही पुलिस करती रहेगी।
पुलिस के साथ पहले भी हो चुकी है मुठभेड़
भरतपुर जिले में पहले भी कई बार पुलिस और बजरी माफियाओं के बीच मुठभेड़ की घटनाए हो चुकी है। दरअसल, भरतपुर के समीपवर्ती धौलपुर जिले में बजरी माफियाओं ने दहशत मचा रखी है। इसका असर भरतपुर जिले में भी दिखाई देने लग गया है। दोनों जिलों में बजरी माफिया बेखौफ है। पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद भी दोनों जिलों में अवैध खनन कार्य पर रोक नहीं लग पा रही है।