अगर एक ओवैसी मारा जाएगा तो आपको और ओवैसी जन्म लेंगे। अगर बीजेपी आम लोगों को नहीं बचा सकती तो मुझे जेड श्रेणी की सुरक्षा देने का क्या मतलब है। हमले के बाद जेड सिक्योरिटी लेने से मना करने के बाद शनिवार को ओवैसी ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कहीं। यूपी चुनाव को लेकर पार्टी प्रत्याशी के लिए वोट मांगने बागपत पहुंचे ओवैसी के निशाने पर भाजपा रही। गाजियाबाद में हुए हमले को लेकर एआईएमआईएम चीफ असुद्ददीन ओवैसी ने कहा, बंदूके मुझे रोक नहीं सकती है। इस दौरान उन्होंने यूपी की कानून व्यवस्था पर जमकर सवाल उठाए।
ओवैसी पर हमले का वीडियो हुआ था वायरल
गाजियाबाद में ओवैसी पर फायरिंग के दौरान का एक वीडियो भी वायरल हुआ था। वीडियो में साफ दिख रहा था कि एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी की कार पर दो अज्ञात युवकों ने गुरुवार की दोपहर गोलियां चलाईं। सबसे पहले ओवैसी ने ट्वीट कर इस घटना की जानकारी दी। घटना दिल्ली-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के छिजारसी टोल प्लाजा पर हुई। पूरी घटना टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। इसका वीडियो भी अब तेजी से वायरल हो रहा है। सीसीटीवी फुटेज में दो हमलावर दिखे थे। एक ने लाल रंग की हुडी पहन रखी थी और एक ने सफेद शर्ट पैंट पहना था। ओवैसी के काफिले की एक गाड़ी के धक्के से लाल हुडी पहने हमलावर घायल भी हुआ था।