जनवरी महीने से ही ऑटो मेकर कंपनियों ने गाड़ियों को लॉन्च करना शुरू कर दिया है। बीते महीने टाटा मोटर्स की दो सीएनजी गाड़ियां (Tata Tiago CNG, Tigor CNG), मारुति सुजुकी की नई सीएनजी कार (Celerio CNG) के अलावा अपडेटेड Skoda Kodiaq जैसी गाड़ियां लॉन्च हुई हैं। फरवरी में भी किआ से लेकर मारुति सुजुकी और ऑडी जैसी कंपनियां अपने नए मॉडल्स लाने वाली हैं। यहां हम आपको फरवरी में लॉन्च होने जा रही गाड़ियों के बारे में बता रहे हैं।
Audi Q7 facelift – (3 फरवरी को लॉन्चिंग)
यह एसयूवी भारतीय बाजार में 2 साल के लंबे गैप के बाद फिर से लाई जा रही है। कंपनी ने इसके इंजन में सबसे बड़ा बदलाव किया है। अब यह सिर्फ 3.0 लीटर पेट्रोल इंजन में उपलब्ध होगी। पेट्रोल इंजन 340hp की पावर और 500Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह लगभग 6 सेकंड में 0 से 100kmph की रफ्तार पकड़ सकती है। यह एक 7 सीटर एसयूवी होगी, जिसका मुकाबला BMW X7, Mercedes-Benz GLS, Volvo XC90, और Land Rover Discovery के साथ रहेगा।
Maruti Suzuki Baleno
कंपनी अपनी बेस्ट सेलिंग हैचबैक को अपडेट करने जा रही है। नई बलेनो बेहतर एक्सटीरियर और नए इंटीरियर के साथ लाई जाएगी। हालांकि इंजन में कोई बदलाव नहीं होगा। नई बलेनो में बिल्कुल नए डैशबोर्ड के साथ एक फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन, वायरलेस Apple CarPlay/Android Auto और कनेक्टेड कार तकनीक के साथ एम्बेडेड सिम जैसे फीचर्स हो सकते हैं। इसमें 83hp वाला 1.2-लीटर पेट्रोल और 90hp वाला 1.2-लीटर पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड इंजन दिया जाएगा। कार आने वाले हफ्तों में लॉन्च हो सकती है।
MG ZS EV facelift
भारतीय बाजार में 2022 MG ZS EV को फरवरी में लॉन्च किया जा सकता है। इस अपडेटेड ईवी को कंपनी बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च करेगी। फुल चार्ज में इसकी बैटरी रेंज करीब 500 किलोमीटर से लेकर 600 किलोमीटर तक की हो सकती है। वर्तमान एमजी जेडएस ईवी फुल चार्ज में 419km तक की रेंज ऑफर करती है। MG ZS Electric Facelift की संभावित कीमत करीब 25 लाख रुपये हो सकती है। इसका सीधा मुकाबला Hyundai Kona Electric के साथ रहेगा।
Kia Carens
यह कंपनी का नया 6/7 सीटर मॉडल होगा। यह कंपनी की चौथी गाड़ी है। किआ कैरेंस एमपीवी को एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डुअल-टोन कलर थीम, लेदर सीट के साथ कई स्टाइलिश और प्रीमियम फीचर्स मिलते है। किआ का कहना है कि कारेंस में 2780mm के साथ सेगमेंट का सबसे लंबा व्हीलबेस दिया गया है। इसमें 1.5L, 4-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.4L, 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन होगा। साथ ही 1.5L, 4-सिलेंडर डीजल मोटर भी दिया जाएगा।