उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। रबगंज-नवाबगंज मार्ग पर श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप खाई पर गिर गई। पिकअप में सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि 40 लोग घायल हो गए हैं। मृतकों में एक महिला भी शामिल हैं और सभी बहराइच जिले के निवासी हैं। बताया जा रहा है कि ये लोग संगम स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे थे।
बताया जाता है कि पिकअप में लकड़ी का तख्त डालकर डबल स्टोरी सीट बनाई गई थी। जिस पर संगम स्नान करने के लिए मुंडेरवा बहराइच के ठकुराइन प्रवाह इकौना व पयागपुर के कुछ लोग इलाहाबाद संगम स्थान करने के लिए जा रहे थे। सोमवार तड़के सुबह अनियंत्रित होकर पिकअप गहरी खाईं में चली गई। घायलों को नवाबगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व तरबगंज स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। एसडीएम कुलदीप सिंह ने बताया कि मृतकों में लल्लू ,हजारीलाल पासवान, संतदीन पांडेय व श्याम लाल शामिल हैं। श्यामलाल का शव सुबह बरामद हुआ है। जिसकी पहचान उनके परिवारजन के आने पर हो पाई है।
सीएम योगी ने जताया शोक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोंडा में सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने इस हादसे में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने व प्रभावित लोगों को हर संभव मदद और राहत प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।