राजस्थान के सीमावर्ती बाड़मेर जिले में पैसे दोगुने करने का लालच देने वाला तांत्रिक 30 लाख लेकर फरार हो गया। व्यापार में घाटे से परेशान होकर पीड़ित तांत्रिक के पास पहुंचा था। जिसके बाद तांत्रिक ने उसे तंत्र क्रिया से पैसे दोगुने करने का लालच दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। मामला बाड़मेर जिले बालोतरा पुलिस थाने का है।
बाड़मेर निवासी कर्नाटक में करता है व्यापार
पुलिस ने बताया कि बाड़मेर जिले पायलाकलां गांव निवासी किशनाराम पुत्र रूपाराम ने कनार्टक के यादगिरी कस्बे सोरापुर में कपड़े का कारोबार करता है। पिछले कुछ समय कारोबार में लगातार घाटा होने से वह अधिक परेशान था। इस बीच उसके किसी परिचित ने उसे एक तांत्रिक से मदद लेने की सलाह दी, जिसके बाद वह बालोतरा निवासी ओमप्रकाश पुत्र रणछोड़ संत भोपा, जो कि तांत्रिक का काम करता है, के संपर्क में आया।
तांत्रिक ने दिया दोगुना करने का आश्वासन
तांत्रिक के संपर्क में आने के बाद उसने तांत्रिक को उसके व्यापार में हुए नुकसान के बारे में बताया। जिसके बाद तांत्रिक ने उसे तंत्र क्रिया से पैसे दुगुने करने की बात कही। तांत्रिक ने किशनलाल को कहा कि उसे जितनी रकम दोगुनी करवानी है, वह उसे नकद दें, जिसे वह तंत्र क्रिया से दोगुनी करके उसे दे देगा।
तीन टुकड़ों में दिए 30 लाख
पीड़ित ने पुलिस को बताया तांत्रिक के झांसे और रुपए दोगुने करने के लालच में आकर उसने तांत्रिक के कहे अनुसार अक्टूबर 2021 में 12 लाख रुपए नकद दिए। पीड़ित ने बताया कि रुपए लेने तांत्रिक खुद कर्नाटक आया था। इसके बाद उसने कुछ समय पैसे दोगुने करने का आश्वासन दिया। सप्ताह भर बाद जब उसने तांत्रिक से संपर्क किया तो उसने और रुपए मांगे, जिसके बाद उसने 30 अक्टूबर को किसी अमित मित्तल के खाते में 7 लाख रूपए जमा करवाए।
हर बार बोलता था झूठ
पीड़ित ने बताया कि जब भी वह रूपए दोगुने होने के बारे में तांत्रिक से बात करता, तो वह उसे तंत्र क्रिया जारी होने की बात बताता और कहता कि जल्द ही रुपए दोगुने होने वाले है। पीड़ित किशनलाल ने पुलिस को बताया कि इस दौरान उसने करीब 5 लाख रुपए तांत्रिक के कर्नाटक आने-जाने और अन्य और होटलों ठहरने पर खर्च किए। इतना ही नहीं कुछ समय बाद जब वह बालोतरा आया और तांत्रिक से रुपए दोगुने करने के बारे पूछा तो उसने और पैसे मांगे। इसके बाद 10 जनवरी को उसने बालोतरा नाहटा हॉस्पिटल के समीप उसे 7 लाख नकद दिए। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उससे करीब 30 लाख ऐंठने के बाद तांत्रिक फरार हो गया। उसने बताया कि उसका मोबाइल बंद है और उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल रही।