पॉपुलर कार मेकर कंपनी टोयोटा को मारुति सुजुकी के साथ पार्टनरशिप का बड़ा फायदा मिला है। कंपनी की Toyota Glanza और Toyota Urban Cruiser को ग्राहकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली। कंपनी ने एक प्रेस रिलीज के जरिए बताया कि इन दोनों गाड़ियों की कुल मिलाकर 1 लाख से ज्यादा यूनिट्स की थोक बिक्री हुई है। बता दें कि दोनों ही गाड़ियों को मारुति सुजुकी के साथ पार्टनरशिप के तहत लाया गया था।
जहां टोयोटा ग्लैंजा मारुति की बलेनो हैचैबक पर आधारित है, वहीं टोयोटा अर्बन क्रूजर मारुति की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Vitara Brezza का ही रिबैज वर्जन है। इन गाड़ियों को क्रमश: जून 2019 और सितंबर 2020 में लॉन्च किया गया था। 1 लाख की कुल बिक्री में 65 हजार यूनिट्स टोयोटा ग्लैंजा की और 35 हजार यूनिट्स टोयोटा अर्बन क्रूजर की शामिल हैं। आपको बता दें, टोयोटा ग्लैंजा की शुरुआती कीमत 7.49 लाख रुपये और टोयोटा अर्बन क्रूजर की शुरुआती कीमत 8.72 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
Toyota Glanza की खासियत
इस हैचबैक में 1.2 लीटर का डुअलजेट माइल्ड-हाईब्रिड इंजन और 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल और CVT गियरबॉक्स के ऑप्शन हैं। इसमें ऑटो-एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ऑटो एसी मिलता है। इसका मुकाबला Maruti Baleno, Hyundai i20, Volkswagen Polo, Honda Jazz, और Tata Altroz जैसी गाड़ियों के साथ है।
Toyota Urban Cruiser की खासियत
इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑप्शन) मिलता है जो 105PS और 138Nm का जेनरेट करता है। यह वही इंजन है जो Maruti Suzuki Vitara Brezza में लगा है। अर्बन क्रूजर में रेन-सेंसिंग वाइपर, ऑटो एसी, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 16 इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील, पुश-बटन स्टार्ट / स्टॉप और एलईडी हेडलैंप और टेल लैंप जैसे फीचर्स हैं।