विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आचार संहिता लगते ही पुलिस ने वोट के बदले नोट का खेल रोकने के लिए सख्ती शुरू कर दी है। कुमाऊं में अभी तक 8,902,808 रुपये पकड़े हैं। इसके अलावा पुलिस हर रोज संदिग्धों के घरों पर छापामार कार्रवाई करने में जुटी है। नेताओं के करीबियों पर पुलिस पैनी नजर बनाए हुए है।14 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं। विधायक पद पर दावेदारी कर रहे प्रत्याशियों ने नामांकन करा लिए हैं।
इसके साथ ही वोट के बदले नोट का खेल भी शुरू होने लगा है। ऐसे लोगों को पुलिस टीमें जगह-जगह तलाश कर रही हैं। प्रत्येक जिले के पुलिस अधिकारी हर रोज बैठक लेकर थाना-चौकियों प्रभारियों के कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं। आचार संहिता लगने से लेकर अब तक ऊधमसिंह नगर पुलिस ने 5596448 रुपये, नैनीताल पुलिस ने 359300, अल्मोड़ा पुलिस ने 486490, पिथौरागढ़ पुलिस ने 1010570 और चम्पावत पुलिस ने 1450000 रुपये पकड़े हैं।
चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए कुमाऊंभर की पुलिस हर रोज कार्रवाई कर रही है। अभी तक पुलिस 89 लाख से अधिक की नगदी पकड़ चुकी है। कार्रवाई अभी जारी है।
डॉ. निलेश आनंद भरणे, डीआईजी कुमाऊं रेंज