मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में एक व्यक्ति की जिंदा जलाकर मारने के मामले में गिरफ्तारी हुई है। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दावा किया गया है कि यह मामला सुलझा लिया गया है।
शराब पार्टी के हुआ था झगड़ा
पुलिस अधीक्षक सहुल लोधा ने इस बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक सप्ताह पूर्व शाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खामणी से लापता हुए बंडू माली के मामले की गुत्थी सुलझा ली गयी है। उन्होंने बताया 20 जनवरी की रात ग्राम खामणी के समीप खेत में एक पार्टी के दौरान शराब पीने के बाद रोटियां लाने के लेकर हुए वाद-विवाद हुआ था।
कमरे में फेंककर लगा दी थी आग
बंडू माली के दोस्तों ने उसके साथ मारपीट कर घायल कर दिया था। इसके बाद उसे समीप के खेत में बने एक कमरे में फेंककर आग लगाकर जला दिया था। उन्होंने बताया कि बंडू के दोस्त मोहन मोतेकर, किरण पाटील और कांतिलाल भूरिया को हिरासत में लिया गया था। इसके बाद सभी से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना जुर्म कूबूल कर लिया।