रीट पेपर लीक मामले में एसओजी के बड़े खुलासे के बाद राजस्थान में एक बार फिर सियासी उबाल आ गया है। एसओजी ने खुलासा किया है कि रीट परीक्षा का पेपर शिक्षा संकुल से ही लीक हुआ था। आऱोपी रामकृपाल ने रीट पेपर के बदले उदाराम को एक करोड़ 22 लाख रुपये दिए थे। उल्लेखनीय है कि भाजपा सांसद किरोड़ी लाल ने शिक्षा संकुल से ही रीट पेपर लीक होने का दावा किया था। एसओजी ने खुलासा करके एक तरह से किरोड़ीलाल के दावे पर मुहर लगा दी है। एसओजी के अधिकारियों के अनुसार शिक्षा संकुल, जयपुर में स्थित पेपर संग्रहण केंद्र से परीक्षा से पहले 24 सिंतबर को ही रीट पेपर निकल गया था। इसे 1 करोड़ 22 लाख में बेचा गया था। एसओजी ने पूरे मामले पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया है। राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा ने सीएम गहलोत से रीट पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। उल्लेखनीय है कि एसओजी ने रीट पेपर लीक के मास्टरमाइंड भजनलाल को एक सप्ताह पहले गुजरात से पकड़ा था। भजनलाल पर 40 लाख रुपये में रीट पेपर बेचने के आरोप है।
किरोड़ी लाल ने बोर्ड अध्यक्ष पर फिर लगाए आरोप
एसओजी के खुलासे के बाद सांसद किरोड़ी लाल ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारोली पर आऱोपियों से मिलीभगत होने का आऱोप लगाया है। सांसद का कहना है कि मैं पहले दिन से ही कहता आ रहा हूं कि बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारोली की रीट पेपर लीक कराने में अहम भूमिका रही है। एसओजी के खुलासे से मेरी बात पर मुहर लग गई है। पेपर शिक्षा संकुल से ही लीक हुआ है। जिसमें जिला कोआॅर्डिनेटर प्रदीप पाराशर ने ही एक ब्लैक लिस्टेड काॅलेज को रीट का सेंटर बनाया। जिसके उस समय मालिक रामकृापाल थे। जिसे एसओजी ने पकड़ा है। पेपर लीक में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डीपी जारोली का हाथ है। किरोड़ी लाल ने बोर्ड अध्यक्ष जारोली को पूरे मामले का सरगना बताया था। आरोपी भजनलाल तो सिर्फ मोहरा है।
सतीश पूनिया बोले- सीबीआई जांच हो
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ ने रीट पेपर लीक मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। सतीश पूनिया ने सीएम अशोक गहलोत को पत्र लिखा है। पत्र में सीबीआई जांच की मांग की है। पूनिया ने कहा की बोर्ड अध्यक्ष जारोली को सत्ता का संरक्षण मिला हुआ है। बोर्ड अध्यक्ष सामने आकर तथ्यों का जवाब नहीं दे रहे हैं। सिर्फ राजनीतिक बयानबाजी कर रहे हैं। उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ ने सीएम गहलोत पर पेपर लीक मामले को दबाने का आरोप लगाया है।