राजस्थान की भरतपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चीनी से भरे एक ट्रक को जब्त करते हुए ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। यह ड्राइवर भरतपुर जिले की एक ऐसी गैंग का हिस्सा है जो फर्जी दस्तावेज तैयार कर ट्रांसपोर्ट कंपनी से माल सप्लाई करने का ठेका लेती है, और फिर रास्ते से माल को गायब कर देती है।
जानकारी के मुताबिक, भरतपुर की इस बदमाश गैंग ने गुजरात की एक ट्रांसपोर्ट कंपनी से ठेका ले रखा है। ये लोग ट्रकों से उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर स्थित चीनी मिल से ट्रकों में गुजरात के कांडला बंदरगाह तक चीनी सप्लाई का दावा करते हैं। लेकिन बीच रास्ते में ट्रकों की नंबर प्लेट बदल दी जाती हैं और गुजरात के कांडला बंदरगाह से होते हुए लंदन जा रही चीनी को बीच रास्ते में ही बेच दिया जाता है।
गुजरात के ट्रांसपोर्ट ने दर्ज कराई थी शिकायत
गुजरात के गांधीधाम के रहने वाले कृष्ण हुड्डा की ट्रांसपोर्ट कंपनी उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर चीनी मिल से कांडला होते हुए लंदन के लिए चीनी निर्यात करती है। हुड्डा ने बीती 20 जनवरी को गुजरात में एक मामला दर्ज कराया था कि भरतपुर के एक ट्रक को करीब ₹15 लाख की चीनी भरकर कांडला बंदरगाह को आना था, लेकिन वह बीच रास्ते में ही गायब हो गया। जिस ट्रक ने चीनी सप्लाई करने का ठेका लिया था उनके कागजात, चेक और नंबर प्लेट भी फर्जी हैं।
यूपी पुलिस गई राजस्थान
गिरफ्तार बदमाश की पहचान समय सिंह गुर्जर निवासी भरतपुर के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर उत्तर प्रदेश पुलिस भरतपुर आई और चीनी से भरे ट्रक को आरोपी समेत गिरफ्तार कर ले गई। चिकसाना थाना के एएसआई राजकुमार ने कहा कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी एक ट्रक शाहजहांपुर चीनी मिल से चीनी भरकर ट्रक में गुजरात के कांडला जा रहा है लेकिन नंबर प्लेट बदल ली है और चीनी को बीच में ही बेचने की फिराक में है। जिस पर पुलिस ने ऊंचा नगला बॉर्डर पर ट्रक को जब्त कर लिया और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।