ब्रिटिश प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन मंगलवार को एक नई मुसीबत में फंस गए। उनके अपने बर्थडे पार्टी मनाने की तस्वीरें वायरल हुई हैं। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामला 2020 का है जब कोरोना महामारी के चलते देश में लॉकडाउन लागू था, तमाम प्रतिबंधों के साथ लोग अपने घरों में कैद थे। ऐसे में ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस कुछ मेहमानों के साथ डाउनिंग स्ट्रीट में सरप्राइज बर्थडे पार्टी मना रहे हैं। उनकी तस्वीरें सामने आने के बाद लोग उनका मजाक भी बना रहे हैं और गुस्सा भी निकाल रहे हैं।
ब्रिटिश मीडिया आईटीवी के मुताबिक, प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने पिछले साल 19 जून को एक सरप्राइज पार्टीमें भाग लिया था। यह पार्टी उनकी पत्नी कैरी की ओर से आयोजित की गई थी। यह आयोजन डाउनिंग स्ट्रीट में कैबिनेट रूम नंबर 10 में हुआ था। यह वाकया उस वक्त का है जब पूरी दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही थी। यही नहीं ब्रिटेन में सरकार की ओर से लॉकडाउन लगा था, लोगों को सामाजिक त्योहारों में भाग लेने की अनुमति नहीं थी।
आईटीवी ने कहा कि प्रधानमंत्री बोरिस को केक भेंट किया गया, जबकि उनकी पत्नी कैरी जन्मदिन की शुभकामनाओं के साथ स्टाफ का नेतृत्व कर रही थीं। इस कार्यक्रम में तकरीबन 30 लोगों ने हिस्सा लिया था। जॉनसन के परिवहन मंत्री ग्रांट शाप्स ने कहा कि वह इस तरह की रिपोर्टों के सामने आने के बाद लोगों की नाराजगी को समझते हैं लेकिन यह स्पष्ट है कि जॉनसन ने जन्मदिन पार्टी का आयोजन नहीं किया था, यह उनके लिए सरप्राइज था। बोरिस के कैबिनेट कार्यालय के अधिकारी सू ग्रे द्वारा लॉकडाउन पार्टियों को लेकर एक आधिकारिक जांच इस सप्ताह के अंत में सामने आने वाली है। शाप्स ने कहा कि ग्रे को जन्मदिन की पार्टी के विवरण के बारे में पता था।
आईटीवी ने कहा है कि पार्टी में उपस्थित लोगों में से एक इंटीरियर डिजाइनर लुलु लिटल भी थे, जो इमारत में जॉनसन के फ्लैट का नवीनीकरण कर रहे थे। पार्टी से एक दिन पहले प्रधानमंत्री के आवास पर पारिवारिक मित्रों की मेजबानी भी की गई थी। हालांकि इस दावे का बोरिस कार्यालय ने खंडन किया है। बोरिस कार्यालय के एक प्रवक्ता ने आईटीवी को बताया कि “यह पूरी तरह से असत्य है। उस समय के नियमों के अनुसार, प्रधान मंत्री ने उस शाम के बाहर परिवार के सदस्यों की एक छोटी संख्या के साथ मेजबानी की थी।”
विपक्ष के निशाने में आए बोरिस
उधर, बोरिस जॉनसन का लॉकडाउन के दौरान पार्टी करने का मामला गर्माता जा रहा है। विपक्षी लेबर पार्टी के नेता कीर स्टाररा ने कहा कि यह बर्दाश्त नहीं होगा। जॉनसन को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए। हमारे देश का दुर्भाग्य है कि हमे ऐसा प्रधानमंत्री मिला है जो लोगों के लिए कड़े नियम लागू करता है लेकिन खुद उनपर अमल नहीं करता।