Honda Activa देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है। लोग इसे खुब पसंद करते है। दिसंबर 2021 में इसकी स्कूटर सेग्मेंट में सबसे ज्यादा 104,417 यूनिट की बिक्री देखने को मिली थी। हालांकि इसकी सेल में 2020 की तुलना में गिरावट देखी गई। अब इसको टक्कर देने के लिए Yamaha Motor India जल्द ही अपने 125cc स्कूटर- Fascino और Ray ZR को अपडेट कर बाजार में लाने वाली है। यह दोनों स्कूटर पहले से ही बाजार में मौजूद है लेकिन कंपनी इन्हें अपडेट कर फिर लॉन्च कर सकती है।
बाइकवाले पोर्टल की रिपोर्ट के अनुसार, 2022 मॉडल अगले कुछ महीनों में आने वाले हैं। हालांकि अभी इसको लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नही की गई है। Fascino और Ray ZR को नए कलर ऑपशन के साथ अपडेट कर बाजार में लाया जा सकता है। इन स्कूटर को अलग-अलग सीटों और कलर व्हीक के साथ पेश किया जा सकता है जिससे इसकी कीमत पर भी असर होगा। हालांकि इसकी पर्फोर्मेंस, हार्डवेयर और फीचर लिस्ट में कोई बदलाव होने की उम्मीद नही है।
Honda Activa
Honda Activa 6G में 109.51 cc का इंजन लगा है, जो 7.79 PS की पावर और 8.79 Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। यह स्कूटर ड्रम बेक ऑप्शन में है। माइलेज की बात करें तो इसे आप कंपनी के दावे के मुताबिक एक लीटर में 55 किलोमीटर तक चला सकते हैं। वहीं Honda Activa 125 में 124 cc का इंजन लगा है, जो कि 8.29 PS तक की पावर और 10.3 Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। यह स्कूटर डिस्क ब्रेक के साथ है। कंपनी का दावा है कि इसकी माइलेज 60 kmpl तक की है। चलिए, अब आपको होंडा एक्टिवा के सभी वेरिएंट्स की कीमत बताते हैं।
Honda Activa 125 कीमत
भारत में Honda Activa 125 Drum वेरिएंट की कीमत 73,203 रुपये (एक्स शोरूम) है। वहीं Honda Activa 125 Drum Alloy वेरिएंट की कीमत 76,771 रुपये है। Honda Activa 125 Disc वेरिएंट की कीमत 80,325 रुपये है। एक्टिवा के इन तीनों वेरिएंट की माइलेज 60 किलोमीटर प्रति लीटर की है। यह स्कूटर लुक और फीचर्स के मामले में जबरदस्त है।
Yamaha Fascino 125
मौजूदा यामाहा फसिनो 125 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है जो फ्यूल इंजेक्टेड तकनीक पर आधारित है। माइलेज को लेकर यामाहा का दावा है कि ये फसीनो 125 68.75 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है और यह माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणित है। यामाहा फसीनो 125 की शुरुआती कीमत 72,500 रुपये है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 81,330 रुपये तक हो जाती है।
yamaha fascino
Yamaha Ray ZR 125
Yamaha Ray ZR 125 एक स्पोर्टी लुक वाला स्कूटर है। इसमें 113 सीसी का इंजन दिया गया है। यह इंजन 7.1 पीएस की अधिकतम पावर और 8.1 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है और इस स्कूटर का ट्रांसमिशन ऑटोमैटिक है। इस स्कूटर की माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर 66 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।