बीते कुछ सालों में चाय की परिभाषा बदलती जा रही है। लोग धीरे-धीरे ट्रेडिशनल “दूध वाली चाय” से स्विच करते हुए अलग-अलग प्रकार की चाय (TEA) को आजमा रहे हैं। बदलती लाइफस्टाइल हमारे खान-पान को भी प्रभावित कर रही है।
ऐसे में स्वास्थ्य संबंधी जोखिम बढ़ते जा रहे हैं। जिसमें डिप्रेशन (depression), रक्तचाप (Blood Pressure) जैसी समस्या आम समस्याओं में से एक है। मगर चिंता न करें, क्योंकि आपकी तुलसी वाली चाय ऐसी ही बहुत सारी समस्याओं का समाधान है। जानना चाहती हैं कैसे, तो बस इसे पढ़ती रहिए।
अपनी साधारण चाय को तुलसी वाली चाय से रिप्लेस करके देखिए, ये यकीनन आपके लिए फायदेमंद होगी। इसके फायदे जानने के लिए नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करें।