विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी होने के साथ ही बगावत भी शुरू हो गई है। 11 प्रत्याशियों की लिस्ट में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत रावत का नाम नहीं होने से नाराज रणजीत ने पार्टी के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है। सूत्रों की मानें तो रामनगर से हरीश रावत को चुनावी मैदान में उतारने के बाद रणजीत रावत निर्दलीय ही चुनाव लड़ सकते हैं। पूर्व सीएम हरीश ने रणजीत को मनाते हुए कहा कि वह मेरे छोटे भाई की तरह हैं। पार्टी ने जरूर उनके लिए कुछ बेहतर सोचा होगा।
रामनगर सीट से सबसे बड़े दावेदार रणजीत सिंह रावत को सल्ट सीट पर शिफ्ट होने के लिए मनाया जा रहा है। सल्ट समेत छह सीटों को फिलहाल होल्ड रखा गया है। चर्चा है कि रामनगर से हटाए गए रणजीत रावत को सल्ट और हाजी तस्लीम को हरिद्वार ग्रामीण से टिकट मिलने की उम्मीद की जा रही है। हालांकि अभी कुछ तय नहीं हुआ है।
लैंसडौन सीट पर वर्ष 2017 में लेफ्टिनेंट जनरल टीपीएस रावत (रि) कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लडें। कुछ समय पहले राजनीति को अलविदा कह दिया था। कांग्रेस इस सीट नया कैंडीडेट तलाश रही है। दूसरी तरफ, खानपुर सीट पर पिछले विस चुनाव में कांग्रेस ने चौधरी यशवीर सिंह को टिकट दिया था। पर बाद में वो पार्टी छोड़कर चले गए थे।
इस सीट पर कांग्रेस को नए चेहरे की तलाश थी। दिलचस्प बात यह है कि चौधरी यशवीर आज दोबारा कांग्रेस में शामिल हुए हैं। कांग्रेस में दोबारा शामिल हुए पूर्व काबीना मंत्री हरक सिंह रावत की बहू अनुकृति गुंसाई को कांग्रेस ने लैंसडौन से प्रत्याशी बनाया है। जबकि देहरादून की कैंट सीट पर कांग्रेस ने एक बार फिर से सूर्यकांत धस्माना पर विश्वास जताया है।
सीट: उम्मीदवार
डोईवाला – मोहित उनियाल शर्मा
कैंट- सूर्यकांत धस्माना
ऋषिकेश- जयेंद्र रमोला
ज्वालापुर – बरखा रानी
झबरेड़ा – वीरेंद्र जाती
खानपुर – सुभाष चौधरी
लक्सर – अंतरिक्ष सैनी
रामनगर – हरीश रावत
लालकुआं – संध्या डालाकोटी
कालाढूंगी – डॉ. महेंद्र पाल
लैंसडौन – अनुकृति गुसाईं
इनके कटे टिकट:
रणजीत सिंह रावत
राजपाल खरोला
एसपी सिंह इंजीनियर
राजपाल सिंह
हाजी तस्लीम
हरीश चंद्र दुर्गापाल
प्रकाश जोशी
विधानसभा सीट होल्ड:
नरेंद्र नगर
टिहरी
सल्ट
हरिद्वार ग्रामीण
रुड़की
चौबट्टाखाल