अगर आप भी दिल्ली मेट्रो से सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए है। राजधानी दिल्ली में 25 जनवरी को सुबह 6 बजे से 26 जनवरी को दोपहर 2 बजे तक सभी मेट्रो स्टेशनों के पार्किंग स्थल बंद रहेंगे और मेट्रो ट्रेन सेवाओं में भी बदलाव देखने को मिलेगा। इस बदलाव के चलते मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों को थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
जानकारी के अनुसार, गणतंत्र दिवस समारोह से जुड़े सुरक्षा उपायों के तहत 26 जनवरी को दिल्ली मेट्रो की सेवाओं में आंशिक कटौती की जाएगी। राजपथ के आसपास के चार स्टेशन बुधवार सुबह बंद रहेंगे- जिनमें केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, पटेल चौक और लोक कल्याण मार्ग स्टेशन शामिल हैं। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने सोमवार को एक बयान में कहा कि इसके अलावा 25 जनवरी को सुबह छह बजे से 26 जनवरी को दोपहर 2 बजे तक मेट्रो के सभी पार्किंग स्थल बंद रहेंगे और लाइन-2 (हुडा सिटी सेंटर-समयपुर बदली) पर बुधवार को मेट्रो सेवा में आंशिक कटौती की जाएगी।
डीएमआरसी ने कहा कि ये सभी उपाय गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर दिल्ली पुलिस से मिले सुरक्षा निर्देशों के तहत किए गए हैं। बयान के मुताबिक, केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन स्टेशन पर प्रवेश-निकासी बुधवार दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगी। इसमें कहा गया कि इस दिन पटेल चौक और लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन पर प्रवेश और निकास सुबह 8:45 से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगा।
डीएमआरसी ने कहा कि वहीं 29 जनवरी को बीटिंग रिट्रीट समारोह के मद्देनजर केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन स्टेशन पर दोपहर दो से शाम 6.30 बजे तक मेट्रो सेवा नहीं मिलेगी। हालांकि, बयान में कहा गया है कि इस अवधि में केंद्रीय सचिवालय स्टेशन पर यात्रियों को लाइन-2 से लाइन-6 (कश्मीरी गेट-राजा नाहर सिंह) और लाइन-6 से लाइन-2 (राजा नाहर सिंह-कश्मीरी गेट) के लिए मेट्रो बदलने की सुविधा दी जाएगी।
दो महीने से सुरक्षा व्यवस्था में जुटे 27 हजार पुलिसकर्मी
गौरतलब है कि राजधानी में गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए हैं। दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश आस्थाना ने रविवार को बताया कि पिछले दो महीनों से गहन आतंकवाद विरोधी उपाय किए जा रहे हैं, क्योंकि राजधानी दिल्ली आंतकियों के निशाने पर है। 27 हजार पुलिसकर्मी इस काम में लगे हुए हैं।
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि हम सतर्क हैं और जो 27 प्वाइंट पर आधारित आतंक विरोधी उपाय होते हैं, उसके हिसाब से दो महीने से करीब 27 हजार कर्मियों की टीम सुरक्षा खाका तैयार करने में जुटी हुई है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि 26 जनवरी को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस दौरान शहर में नाकाबंदी, वाहनों की जांच, होटलों की जांच और सत्यापन किया जा रहा है।
सुरक्षा व्यवस्था में 71 डीसीपी, 213 एसीपी, 753 इंस्पेक्टर लगाए गए हैं। इसी के साथ 27723 पुलिसकर्मी तैनात हैं। पैरा मिलिट्री फोर्स की 65 कंपनियां लगाई गई हैं।